आईआईटी में नॉनवेज परोसने के विरोध में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

Prashan Paheli
हरिद्वार: आईआईटी रुड़की में मेस में नॉनवेज परोसे जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। हिन्दू संगठनों के बाद अब एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आईआईटी गेट पर जमकर हंगामा किया। परिषद के छात्रों ने बैरिकेड तोड़ डाले। इस दौरान आईआईटी कर्मचारियों से धक्का मुक्की भी की गई। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि आईआईटी प्रबंधन द्वारा जबरन शाकाहारी छात्रों को मांसाहारी भोजन परोसा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आईआईटी प्रबंधन की ये तानाशाही नहीं चलने दी जाएगी। नॉनवेज भोजन शुरू होने और छात्रों के समर्थन में बजरंग दल कार्यकर्ता पहले ही आईआईटी प्रबंधन का पुतला दहन कर चुके हैं। अब एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने शाकाहारी छात्रों के समर्थन में आईआईटी गेट पर जमकर हंगामा किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि आईआईटी प्रबंधन शाकाहारी छात्रों का उत्पीड़न कर रहा है। उन्हें जबरन मांसाहारी भोजन परोसा जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा यदि आईआईटी प्रबंधन ने अपना फैसला वापस नहीं लिया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। गौरतलब है कि आईआईटी रुड़की के एक हॉस्टल के मेस में हफ्ते के दो दिन नॉनवेज भोजन परोसना शुरू किया गया है। इसको लेकर आईआईटी के कुछ छात्र धरना प्रदर्शन तक कर चुके हैं। छात्रों का आरोप था कि आईआईटी रुड़की के आजाद भवन की मेस एकमात्र ऐसी मेस थी जो पूरी तरह से शाकाहारी थी, लेकिन आईआईटी प्रबंधन ने उसमें भी नॉनवेज भोजन शुरू करा दिया है।
Next Post

प्रदेश के हित में भू कानून में प्रभावकारी निर्णय लिया जाएगार: मुख्यमंत्री धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री ने कहा कि भू-कानून का मसविदा प्राप्त करके सरकार ने एक और वादे की तरफ कदम बढ़ा दिया है। उन्होंने भू कानून के बारे में अपनी टिप्पणी करते हुए कहा है कि समिति ने अपनी रिपोर्ट हमें सौंप दी है। हमारी मान्यता है कि यहां हम किसी को […]

You May Like