38 आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन हेतु 1.60 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत

Prashan Paheli

देहरादून।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्तरीय पुनर्वास समिति की सहमति के पश्चात जनपद पिथौरागढ़ की तहसील धारचूला, मुनस्यारी, तेजम एवं बंगापानी के 38 आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन हेतु 1.60 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है।

इसके तहत धारचूला के ग्राम धारपांगू के 9 परिवारों को 37.80 लाख रुपए, ग्राम बाता के तोक फगुंवाबगड़ व कोट्यूड़ा के एक-एक परिवार को 8.50 लाख, ग्राम जम्कू तोक बॉस के 4 परिवारों को 17 लाख, तहसील मुनस्यारी के ग्राम मालूपाती के 11 परिवारों को 46.75 लाख, सेरासुईधार के 3 परिवारों को 12.75 लाख, तहसील तेजम के ग्राम लोदीबगड़ के 7 परिवारों को 29.45 लाख और तहसील बंगापानी के ग्राम मेतली तोक चामी के दो परिवारों के पुनर्वास हेतु 8.50 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।

Next Post

पुलिस ग्रेड पे को लेकर यूकेडी का प्रदर्शन

देहरादून। पुलिस कर्मियों को 4600 ग्रेड पे दिए जाने को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने रविवार को देहरादून के घंटाघर पर स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति के नीचे प्रदर्शन किया। यूकेडी कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में ग्रेड पे के समर्थन में नारे लिखे हुए प्लेकार्ड पकड़े हुए थे। साथ ही […]

You May Like