मध्य प्रदेश के मृत 26 तीर्थ यात्रियों को आम आदमी पार्टी ने याद किया

Prashan Paheli

देहरादून: आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश के 26 तीर्थ यात्रियों की दुर्घटना के मारण निधन पर उनके आत्मा की शांति की कामना की है। इस संदर्भ में आम आदमी पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा हुई, जिसमें यमुनोत्री जा रहे मध्य प्रदेश के 26 तीर्थ यात्रियों की दुर्घटना में मृत्यु पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने मारे गए श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कोविड के बाद यात्रा खुली हुई है और सरकार को यह मालूम था की यात्रा में इतने अधिक श्रद्धालु आएंगे ,लेकिन सरकार द्वारा किसी भी तरह की व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि ,मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को यहां दौड़ना नहीं पड़ता अगर यहां की सरकार सड़कों को दुरुस्त करती गाड़ियों की फिटनेस से लेकर सड़क किनारे पैराफिट बनाने और सड़कों को सुधारने पर विचार करती।

गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद ने इस मौके पर कहा कि, ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए सरकार को गंभीर होना होगा ।हम सरकार से मांग करते हैं कि तुरंत ऐसे मामलों का गंभीरता पूर्वक संज्ञान ले। उन्होंने कहा कि सरकार को इन मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने ये भी कहा कि पर्यटन मंत्री और प्रभारी मंत्री यात्रा को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, इसलिए आम आदमी पार्टी यह मांग करती है कि मुख्यमंत्री चार धाम यात्रा को गंभीरता से लेते हुए खुद ही इनकी मॉनिटरिंग करें, ताकि ऐसे दुखद हादसे दोबारा प्रदेश में ना हो।

Next Post

इंडियन माउंटेनियरिंग के पर्वतारोही श्रीकंठ पर्वत को नापेंगे: सतपाल महाराज

देहरादून: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को श्रीकंठ पर्वत पर्वतारोहण अभियान दल के सदस्यों को सुभाष रोड स्थित कैम्प कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दल के 12 सदस्य 20 दिन तक श्रीकंठ पर्वत पर चढ़ाई करेंगे। इस अभियान का उद्देश्य पौधरोपण, पॉलीथिन के उपयोग से बचने […]

You May Like