स्कूल खुलने से प्रदेश सरकार पर आग बबूला हुई कांग्रेस

Prashan Paheli

देहरादून। कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड में स्कूल खोले जाने के फैसले का कांग्रेस ने तीखा विरोध किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कि कोरोना के चलते कोई अभिभावक ये नहीं चाहेगा कि उनके बच्चों का जीवन खतरे में पड़ जाए. लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत अपने विवेक का इस्तेमाल करने की जगह केंद्र से आए निर्णय को लागू कर रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत अपने विवेक से निर्णय नहीं लेते हैं। कहीं से जो निर्णय आता है उस निर्णय को मुख्यमंत्री वैसे ही राज्य में लागू कर देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अपनी भौगोलिक परिस्थितियां हैं. कोई भी अभिभावक कोरोना संक्रमण के चलते अपने बच्चों के जीवन को दांव पर नहीं लगाना चाहता है। ऐसे में अभिभावक डप्रीतम सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि हर अभिभावक ये चाहेगा कि उनके बच्चे शिक्षा ग्रहण करें, लेकिन सरकार के पास अपना विवेक नहीं है। स्कूल खोले जाने का विरोध करते हुए कांग्रेस का कहना है कि राज्य सरकार सिर्फ केंद्र की गाइडलाइन पर चल रही है। ऐसे में छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं। बावजूद इसके सरकार स्कूल खोलने के आदेश दे रही है। वहीं, उन्होंने राज्य सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है.। उन्हांेने कहा कि अभिभावक डरे और सहमे हुए हैं। ऊपर से डब्ल्यूएचओ की चेतावनी है कि कोरोना आने वाले समय में तेजी से बढ़ेगा।

Next Post

राजस्थानः अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हॉर्स ट्रेडिंग के स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो, स्टिंग को भाजपा का असली चेहरा बताया

रजस्थान:  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हॉर्स ट्रेडिंग,विधायकों की खरीद फरोक्त को लेकर स्टिंग विडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है। विडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए गहलोत ने कहा कि भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है। उन्होंने इसे भाजपा की उल्टी गिनती बताया है। सीएम गहलोत ने […]

You May Like