मसूरी के लिए वन टाइम सेटेलमेंट के तहत शीघ्र बनेगी एक पॉलिसी

Prashan Paheli

देहरादून: सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मसूरी के अंदर वन टाइम सेटेलमेंट की घोषणा की है, ओर शीघ्र ही हम बातचीत करके एक पॉलिसी बनाकर सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में स्थानीय लोगों को नुकसान ना हो, वह अपना रोजगार चला सकें।

रविवार को न्यूज कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मसूरी के स्थानीय लोगों ने मुलाकात कर प्रशासन की ओर से मसूरी मार्ग पर ध्वस्तीकरण पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सभी स्थानीय निवासियों को सकारात्मक भरोसा देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन टाइम सेटेलमेंट की घोषणा की है।

मंत्री जोशी ने कहा कि मसूरी रोड पर बने दुकानों में मैगी प्वाइंटों पर कुछ बाहरी लोगों ने वहां पर आकर बड़ी-बड़ी दुकानें बना दी हैं। जिस पर कई अनैतिक कार्य किए जा रहा है, जिसके तहत वहां पर कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई है।

मंत्री ने कहा कि हमने यह सुनिश्चित किया है कि जो वहां के स्थानीय निवासी हैं उनको परेशान नहीं किया जाएगा और आगे जो नए निर्माण वहां पर होंगे बिना अनुमति और उसमें अगर गलत गतिविधियां हुईं तो उसको बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा उन पर कार्रवाई की जाएगी। सरकार की यह मंशा बिलकुल भी नही है कि वह आम जनता के परेशान करें लेकिन जो गलत कार्य कर रहे हैं, उनको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Next Post

अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपी का नार्को टेस्ट होगा: उत्तराखंड पुलिस

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने रविवार को कहा कि भाजपा से निष्कासित नेता के बेटे की संलिप्तता वाली अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच लगभग पूरी हो चुकी है, केवल आरोपियों का नार्को टेस्ट बाकी है. मुख्य आरोपी पुलकित आर्य समेत अंकिता के हत्यारों के नार्को टेस्ट के लिए कोर्ट में अर्जी […]

You May Like