साक्षी शर्मा की जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी के पद पर नियुक्ति होने पर काॅलेज परिवार द्वारा भव्य स्वागत

Prashan Paheli

हरिद्वार। एस.एम.जे.एन.पी.जी. काॅलेज की छात्रा कु. साक्षी शर्मा की जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी के पद पर नियुक्ति होने पर समस्त काॅलेज परिवार द्वारा उनका काॅलेज पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त लखन गिरि जी महाराज, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहन्त राम रतन गिरि जी महाराज व काॅलेज प्रबन्ध समिति के समस्त सम्मानित सदस्यों ने कु. साक्षी शर्मा को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।
काॅलेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी के पद पर कु. साक्षी शर्मा को नियुक्ति मिलने पर अपने बधाई संदेश में कहा कि कु. साक्षी शर्मा ने काॅलेज के साथ-साथ अपने माता-पिता, परिवार व जनपद का नाम रोशन किया है और यह महाविद्यालय की गौरवशाली परम्परा में एक और कड़ी है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने के लिए मनुष्य को दृढ़ संकल्प शक्ति को जागृत करने की अत्यन्त आवश्यकता है।


काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने अपने बधाई संदेश में कहा कि कु. साक्षी शर्मा की पूर्व में सहायक विकास अधिकारी, सहकारिता विभाग, टिहरी, उत्तराखण्ड में नियुक्ति हुई थी, साक्षी शर्मा ने अपनी मेहनत और लग्न के कारण अब जिला अर्थ एवं सांख्याधिकारी के पर पद नियुक्ति हुई है। डाॅ बत्रा ने कहा कि कु. साक्षी शर्मा ने काॅलेज की गौरवशाली परम्परा में नये आयाम जोड़े हैं। हम सभी जानते हैं कि दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहता है, लेकिन सफल वही होता है जो अपनी जिन्दगी में आने वाली किसी भी कठिनाई से न डरे और उसका जमकर सामना करे, तभी व्यक्ति अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है। डाॅ. बत्रा ने कहा कि जो व्यक्ति अपने मन में ठान लेते हैं वो व्यक्ति एक दिन अवश्य सफलता प्राप्त करते हैं। काॅलेज परिवार यह आशा करता है कि अपने कार्यक्षेत्र पर भी अपनी कुशलता से कु. साक्षी शर्मा महाविद्यालय से ग्रहण किए गये मूल्यों, शिक्षाओं तथा सद्आचरण के साथ समुचित न्याय करेंगी।
अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ. नरेश कुमार गर्ग ने अपने संदेश में कु. साक्षी शर्मा के चयन पर बधाई देते हुए कहा कि यह काॅलेज के गौरवशाली परम्परा का अभिन्न अंग है।


मुख्य अनुशासन अधिकारी डाॅ. सरस्वती पाठक ने कु. साक्षी शर्मा को अपनी शुभकामनायें दी तथा उनके चयन को महाविद्यालय की गौरवशाली नारी सशक्तीकरण की परम्परा से जोड़ा। मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने बधाई देते हुए कहा कि जब हमारे काॅलेज परिवार का कोई भी छात्र-छात्रा किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करता है तो काॅलेज परिवार के लिए बड़े गर्व एवं हर्ष की अनुभूति भी होती है।
इस अवसर पर डाॅ. मनमोहन गुप्ता, डाॅ. जे.सी. आर्य, विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल, डाॅ. अमिता श्रीवास्तव, डाॅ. अन्तिम त्यागी, महिमा राणा, डाॅ. शिव कुमार चौहान, डाॅ. मनोज कुमार सोही, वैभव बत्रा, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, आस्था आनन्द, डाॅ. निविन्धया शर्मा, विवेक मित्तल, डाॅ. लता शर्मा, रिचा मिनोचा, श्रीमती रिंकल गोयल, अंकित अग्रवाल, मोहन चन्द्र पाण्डेय, वेद प्रकाश चौहान आदि ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

Next Post

जिलाधिकारी हरिद्वार ने की पीएनबी जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी रविशंकर ने आज कलेक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में पंजाब नैशनल बैक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जिला स्तरीय सलाहकार समिति के कार्यकमों की समीक्षा की। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण बेरोजगार युवक युवतियों को स्वरोजगार प्रारम्भ करने हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इस दिशा में […]

You May Like