ट्रैक्टर रैलियों, नुक्कड़ नाटकों और अन्य स्वीप गतिविधियों के द्वारा किया जायेगा वोटरों को चुनाव के लिए प्रेरित

Prashan Paheli

चंडीगढ़। आगामी पंजाब विधान सभा चुनाव – 2022 में अधिक से अधिक चुनाव को यकीनी बनाने के मद्देनजर, पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सी.ई.ओ.) डा. एस. करुणा राजू ने राज्य के डिप्टी कमीशनरों-कम-जिला निर्वाचन अधिकारियों (डी.ई.ओज) को उन पोलिंग स्टेशनों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, जहाँ पिछले विधान सभा चुनाव-2017 के दौरान कम चुनाव दर्ज किया गया था।

समूह जिला निर्वाचन अधिकारियों (डी.ई.ओज) को लिखे अपने पत्र में डा. राजू ने कहा कि पिछले विधान सभा चुनाव-2017 के दौरान पोलिंग स्टेशनों के विश्लेषण के दौरान, यह पाया गया कि कुछ बूथों पर राज्य के वोटिंग औसत (77.40 फीसद) की अपेक्षा कम वोटिंग प्रतिशत दर्ज किया गया था, जिसके मद्देनजर आगामी विधान सभा चुनाव-2022 में अधिक से अधिक वोटिंग प्राप्त करने के लिए ऐसे पोलिंग स्टेशनों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने डी.ई.ओज को हिदायत की कि वह कम चुनाव वाले पोलिंग स्टेशनों की पहचान करने और सिस्टमैटिक वोटरज एजुकेशन एंड इलैक्ट्रोरल पार्टीसीपेशन (स्वीप) प्रोग्राम के अंतर्गत अधिक से अधिक गतिविधियां करवाएं जिससे अधिक से अधिक वोटरों को वोट के अधिकार के प्रति जागरूक किया जा सके।

Next Post

अखिल भारतीय वरिष्ठता पर नियुक्ति होने से शीर्ष न्यायालय में एक-दो उच्च न्यायालयों के जज होंगेः गोगोई

न्यायमूर्ति गोगोई, जिन्हें नौ नवंबर, 2019 को राजनीतिक रूप से संवेदनशील अयोध्या भूमि विवाद का पटाक्षेप करने का श्रेय दिया जाता है, आत्मकथा में लिखा है कि उन्होंने सर्वसम्मति से फैसला सुनाने के बाद क्या किया। नयी दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई ने कहा है कि […]

You May Like