प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ रेलवे जंक्शन पर शनिवार की शाम एक ट्रेन में कथित तौर पर बम होने की सूचना पर पुलिस ने ट्रेन की सघन तलाशी ली लेकिन कोई बम या विस्फोटक नहीं मिला। इस कार्रवाई में ट्रेन करीब 45 मिनट विलंब से रवाना हुई।
प्रतापगढ़ के स्टेशन अधीक्षक एसके यादव ने शनिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के नौतनवा से चलकर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जाने वाली ट्रेन संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में किसी व्यक्ति ने फोन पर बम होने की सूचना दी जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई।
उन्होंने बताया कि ट्रेन के शाम सता बजकर 45 मिनट पर पहुंचने पर पुलिस के उच्चाधिकारी ने जवानों के साथ ट्रेन को प्रतापगढ़ स्टेशन (जंक्शन) पर रोक कर सघन तलाशी ली मगर कोई आपत्तिजनक विस्फोटक आदि बरामद नहीं हुई।