लेखाकार भर्ती परीक्षा की अनियमितता के विरोध में उक्रांद का धरना

Prashan Paheli

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सहायक लेखाकार परीक्षा में बरती गई अनियमितताओं एवं परीक्षा को रद्द कर परीक्षा पुनरू आयोजित कराने के संबंध में उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने आज देहरादून गांधी पार्क मे धरना दिया और उपवास किया। इसके अलावा उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता अन्न जल त्याग कर धरने पर बैठे यूपीसीएल पिटकुल के अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी करने के समर्थन मे भी धरने मे शामिल हूए 12 से 14 सितंबर के मध्य उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सहायक लेखा की परीक्षा ऑनलाईन के माध्यम से 6 शिफ्टों में संपन्न कराई गई, इसमें काफी विसंगतियां देखने को मिली।

पेपर को एजेंसी द्वारा अंग्रेजी से हिंदी में गूगल अनुवाद किया गया, जिस कारण हिंदी माध्यम के अभ्यार्थियों को कई प्रश्न समझ में नहीं आ पाए तथा अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद के कारण अंग्रेजी तथा हिंदी में भिन्न-भिन्न उत्तर दिए गए और प्रश्नों को पहेली के रूप में पूछा गया जो पूर्व में कराई गई परीक्षाओं के अनुरूप नहीं थे। इस कारण सामान्य वाणिज्य में स्नातक अभ्यार्थी न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं कर पाए।
यूकेडी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर मांग की है कि सहायक लेखाकार परीक्षा को अभ्यार्थियों के हित को दृष्टिगत रखते हुए रद्द की जाए तथा इस परीक्षा को ऑफ लाईन के माध्यम से 3 माह के अंतर्गत एवं एक शिफ्ट में आयोजित किए जाने हेतु भी आदेश पारित कर दिए जायें। यदि सरकार ने इस पर कार्यवाही नहीं की तो उत्तराखंड क्रांति जन आंदोलन शुरू करेगा।

Next Post

स्मृति ईरानी को सिक्योरिटी गार्ड ने पहचानने से किया इनकार, नाराज मंत्री ने छोड़ा कपिल शर्मा शो

स्मृति ईरानी कपिल के सेट पर ड्राइवर और दो लोगों की टीम के साथ पहुंची थी। जैसे ही वह अंदर जाने लगी तो म्दजतंदबम गेट पर खड़े सिक्योरिटी गार्ड अन्ना ने उन्हें पहचाना नहीं और अदंर जाने से रोका। नयी दिल्ली। कपिल शर्मा शो के सेट के गार्ड ने केंद्रीय […]

You May Like