नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान और इमरान खान को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इमरान खान की तारीफ करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें अपना बड़ा भाई बताया और साथ ही कहा कि पाकिस्तान में उन्हें बहुत प्यार मिलता है।
करतारपुर। पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू आज करतारपुर पहुंचे जहां उन्होंने गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में मत्था टेका। करतारपुर में नवजोत सिंह सिद्धू का स्वागत भी किया गया। इस दौरान सिद्धू ने करतारपुर परियोजना प्रबंधन इकाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद लतीफ से भी बातचीत की। इसी दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान और इमरान खान को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इमरान खान की तारीफ करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें अपना बड़ा भाई बताया और साथ ही कहा कि पाकिस्तान में उन्हें बहुत प्यार मिलता है।
भाजपा का पलटवार
सिद्धू के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार भी कर दिया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने सिद्धू का एक वीडियो जारी कर लिखा कि राहुल गांधी के चहेते नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना ‘बड़ा भाई‘ कहते हैं। पिछली बार उन्होंने पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल बाजवा को गले लगाया था, उनकी जमकर तारीफ की थी। क्या यह कोई आश्चर्य की बात है कि गांधी भाई-बहनों ने अनुभवी अमरिंदर सिंह पर सिद्धू को पाकिस्तान से प्यार करने वाला चुना?
क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू पहले भी पाकिस्तान और इमरान खान को लेकर दिए बयानों की वजह से चर्चा में आ चुके हैं। ऐसे में फिर एक बार उनका यह बयान सुर्खियों में आ सकता है। हाल में ही पाकिस्तान सरकार की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू की भी तारीफ की गई थी। इमरान खान सरकार ने करतारपुर साहिब का कॉरिडोर खोलने में सिद्धू की भूमिका की तारीफ की थी। इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 2018 में पाकिस्तान गए थे। इस दौरान भी सिद्धू ने इमरान खान की जमकर तारीफ की थी। साथ ही साथ पाकिस्तान आर्मी प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को गले भी लगाया था।