नैशनल योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियंसशिप 2021 में दिल्ली की छात्राओं ने प्राप्त किया तीसरा स्थान

Prashan Paheli

नैशनल प्रतियोगिता में सब जूनियर गर्ल्स में वैष्णवी कुमारी ,अफीफा अर्शद,मुस्कान भगत,यिशिका मुंजाल व अवनी जैन ने तीसरा स्थान हासिल किया वहीं अनुष्का अग्रवाल,प्रिंसी कुमारी,श्रेया अग्निहोत्री, अमूल्या जिंदल और आरुषी तिवारी ने छठा स्थान हासिल कर दिल्ली का गौरव बढ़ाया।

नयी दिल्ली।ं ओडिशा में नेशनल योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 11 से 13 नवम्बर 2021 को नेशनल लेवल प्रतियोगताओं का आयोजन किया गया जिसमें 26 राज्यों के लगभग 460 बच्चों ने हिस्सा लिया। दिल्ली के एस डी पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा की 9 छात्राओं व मोंट फोर्ट स्कूल की 1 छात्रा ने हिस्सा लिया। नैशनल प्रतियोगिता में सब जूनियर गर्ल्स में वैष्णवी कुमारी ,अफीफा अर्शद,मुस्कान भगत,यिशिका मुंजाल व अवनी जैन ने तीसरा स्थान हासिल किया वहीं अनुष्का अग्रवाल,प्रिंसी कुमारी,श्रेया अग्निहोत्री, अमूल्या जिंदल और आरुषी तिवारी ने छठा स्थान हासिल कर दिल्ली का गौरव बढ़ाया।

दिल्ली योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रचित कौशिक जी, राज्य सचिव श्री नवीन शास्त्री जी एवं कोषाध्यक्ष श्री राम चावला जी के कुशल नेतृत्व एवम मार्गदर्शन में एवं दिल्ली टीम मैनेजर श्री हेमन्त शर्मा जी,सब जूनियर एवम जूनियर गर्ल्स कोच वर्षा जी एवम दामिनी जी एवं दिल्ली ऑफिसियल श्री मुकेश जी और ललित जी की कड़ी मेहनत एवम सफल प्रयासों से दिल्ली ने अपना दबदबा कायम किया। सब ने खेलो इंडिया में जगह बनाई।

Next Post

दिव्यांगजनों को सहानुभूति नहीं बल्कि अवसर देने की जरूरतः राज्यपाल

उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन भी समाज का अहम हिस्सा हंै और उनके पास विशेष प्रतिभा है। इनमें से कई अपने महत्वपूर्ण योगदान से समाज का मार्गदर्शन कर रहे हैं। इसलिए हमें उनके प्रति अपने दृष्टिकोण को बदलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिव्यांगजनों […]

You May Like