केजरीवाल ने छठ पूजा मनायी

Prashan Paheli

एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि हर किसी को छठी मईया का आशीर्वाद लेना चाहिए और हर्षोल्लास के साथ छठ का पर्व मनाना चाहिए तथा इस मौके पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सूर्य देव को ‘अर्घ्य’ देकर पूर्व किदवई नगर और राजा बाजार में बुधवार को छठ पूजा की और कहा कि यह राजनीति करने का वक्त नहीं है और हर किसी को प्रसन्नता के साथ ‘‘छठ महापर्व’’ मनाना चाहिए।

उनकी यह टिप्पणी तब आयी है जब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि आदम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने यमुना नदी के किनारे छठ मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया। केजरीवाल ‘‘छठी मईया’’ का आशीर्वाद लेने के लिए छठ पूजा मनाने पूर्व किदवई नगर और राजा बाजार में डीआईजेड सेक्टर-चार गए।

एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि हर किसी को छठी मईया का आशीर्वाद लेना चाहिए और हर्षोल्लास के साथ छठ का पर्व मनाना चाहिए तथा इस मौके पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हम बड़ी मुश्किलों से कोविड-19 महामारी से निपटे हैं। कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए सभी को अपना ख्याल रखना चाहिए और घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनना चाहिए।

Next Post

नंदीग्राम गोलीकांड के लिए जिम्मेदार लोगों को 14 साल बाद भी नहीं मिली सजा: अधीर रंजन

कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चैधरी ने बुधवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछा कि 2007 में नंदीग्राम भूमि अधिग्रहण रोधी आंदोलन में किसानों की हत्या के लिए जिम्मेदार कितने लोगों को 14 साल बीतने के बाद गिरफ्तार किया गया और सजा दी गयी […]

You May Like