देहरादून। उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर अल्मोड़ा में आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने आप कार्यकर्ताओं के साथ न्याय के देवता चितई गोलू देवता मंदिर में उत्तराखंड के 21 साल की बदहाली के जिम्मेदार भाजपा और कांग्रेस की सरकारों से मुक्ति पाने हेतु एवं भाजपा और कांग्रेस की सरकारों द्वारा उत्तराखंड की जनता को लूटने के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर अर्जी लिखी।
आप उपाध्यक्ष ने कहा, उत्तराखंड की जनता एवं आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से अर्जी लगाई गई और न्याय के देवता चितई गोलू देवता से मांग की गई उत्तराखंड की जनता अब 21 सालों बाद न्याय चाहती। क्योंकि उत्तराखंड की जनता ने पिछले 21 सालों में दोनों दलों बीजेपी कांग्रेस को बारी बारी मौका दिया लेकिन आज भी स्वास्थ्य,शिक्षा,पलायन ,बेरोजगारी,समेत तमाम मुद्दे मुंह बाए खड़े हैं । उत्तराखंड का विकास तो नहीं हुआ लेकिन उत्तराखंड के नेताओं का विकास जरूर हुआ। पहाड़ों में आज भी जान जीवन बहुत कठिन है लेकिन दोनों सरकारों को इससे कोई लेना देना नहीं है। चितई गोलू देवता में आप उपाध्यक्ष और आप कार्यकर्ताओं द्वारा अर्जी लगाने के बाद , चैहनपाटा में आप प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने बीजेपी व कांग्रेस को गैरजिम्मेदार बताते हुए एक चार्जशीट भी जारी की है, जिसमें जनहित के 21 सवालों के जवाब दोनों दलों बीजेपी और कांग्रेस से मांगे।