उत्तराखंड की डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती कोरोना पॉजिटिव : होम आइसोलेट हुईं

Prashan Paheli

देहरादून:  उत्तराखंड में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में डीजी हेल्थ डॉ। अमिता उप्रेती भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। फिलहाल डीजी हेल्थ होम आइसोलेशन में हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले स्वास्थ्य महानिदेशक के पति भी कोरोना संक्रमित हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती ने 4 दिन पूर्व कोरोना की जांच करवाई थी। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

फिलहाल डॉ अमिता उप्रेती ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। बता दें कि इससे पहले डीजी हेल्थ रहे और वर्तमान में चिकित्सा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर डीएस रावत भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।उन्होंने दून अस्पताल में अपनी कोरोना की जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, चिकित्सा सेवा चयन आयोग के सदस्य डॉ जीएस रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

फिलहाल चिकित्सा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष डॉ डीएस रावत और सदस्य डॉक्टर जीएस रावत होम आइसोलेशन में हैं।

Next Post

राज्य में भारत बंद का कुछ इलाकों में दिखा असर, ज्यादा में रहा बेअसर  

देहरादून:   किसान कानूनों को लेकर उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारत बंद का असर देखने को मिला। राजधानी देहरादून और हरिद्वार में बड़ा असर नहीं दिखा। जबकि उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ में बंद का असर दिखा। यहां बाजारों, दुकानों और पेट्रोल पम्पों को बंद रखा गया। उधम सिंह नगर में भारत […]

You May Like