उन्होंने कहा कि जनता को सता कर भगवान कभी भी किसी की भी इच्छापूर्ण नहीं करते।सत्ता प्राप्त करने के बाद किसी भी सत्तारूढ़ सरकार के लिए जनता जनार्दन ही भगवान होती है।जनता में ही सभी देवी देवता वास करते हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता को सता रहे हैं। आमजन का जीना दूभर हो चुका है।महंगाई और बेरोजगारी से जनता आहत है।
शिमला। जनता जनार्दन का मोदी सरकार ने हाल बेहाल कर रखा है।किसान जिन्हें अन्नदाता कहा जाता है आज आत्महत्याएं कर रहा है।मजदूर जिन्हें शनिदेव का दूसरा रूप कहा जाता है अपनी रोजी रोटी को लेकर चिंतित है।दुर्गा शक्ति रूपा मातृ शक्ति को रसोई चलाना दूभर हो गया है।बुध के प्रतीक युवा बेरोजगारी से पीड़ित हैं।देवगुरु बृहस्पति स्वरूप पढा लिखा नौजवान मोदी सरकार द्वारा घोषित 2 करोड़ नौकरियों के इंतजार में बेहाल है।लेकिन इन सब देवतुल्य जनता जनार्दन की फिक्र छोड़ प्रधानमंत्री मोदी मंदिरों में दर्शन करके भगवान से आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं।
यह कटाक्ष हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज मोदी सरकार पर किया।उन्होंने कहा कि जनता को सता कर भगवान कभी भी किसी की भी इच्छापूर्ण नहीं करते।सत्ता प्राप्त करने के बाद किसी भी सत्तारूढ़ सरकार के लिए जनता जनार्दन ही भगवान होती है।जनता में ही सभी देवी देवता वास करते हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता को सता रहे हैं।आमजन का जीना दूभर हो चुका है।महंगाई और बेरोजगारी से जनता आहत है।देश की जनता को जुमलेवाजी करके ठगा जा रहा है।ऐसे में प्रधानमंत्री का मंदिरों में घूम कर भगवान को प्रसन्न करने का कार्यक्रम मात्र ढोंग के सिवा कुछ नहीं है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जनता का जीवन दूभर करके,देश की सम्पत्तियां बड़े घरानों को बेचकर ,जनता से छल करके कोई भी भगवान का आशीर्वाद प्राप्त नहीं कर सकता।दीपक शर्मा ने कहा कि जबतक मोदी सरकार अपनी कथनी करनी को एक नहीं करती और गरीब, मजदूर, किसान,बेरोजगार वर्ग के दर्द को दूर नहीं करती तबतक भगवान के पास माथा टेकने से कुछ नहीं होगा।जनता को बरगलाने की प्रवृत्ति को छोड़ कर मोदी सरकार को धरातल पर जनसमस्याओं का निराकरण करना होगा। दीपक शर्मा ने कहा कि भोजन,भजन,खजाना नारी-चारों पर्दे के अधिकारी।इस सूक्ति को प्रधानमंत्री को समझना चाहिए और इन विषयों को लेकर ढोंगी प्रदर्शन नहीं करना चाहिए।