राजनीति को लेकर कांग्रेस के गंभीर न होने के कारण मोदी और ताकतवर होंगे: ममता बनर्जी

Prashan Paheli

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि, राजनीति को लेकर कांग्रेस के गंभीर न होने के कारण मोदी और ताकतवर होंगे।भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा कि वह अब दिल्ली की ‘दादागीरी’ बर्दाश्त नहीं करेंगी।

पणजी। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ताकतवर होंगे क्योंकि देश की सबसे पुरानी पार्टी राजनीति को लेकर गंभीर नहीं है। ममता ने आरोप लगाया कि उसके (कांग्रेस के) फैसले न लेने के कारण देश को भुगतना पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा कि वह अब दिल्ली की ‘दादागीरी’ बर्दाश्त नहीं करेंगी। गोवा के तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन पणजी में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान जब बनर्जी से पूछा गया कि क्या वह अगले आम चुनावों में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में है तो उन्होंने कहा कि वह ‘‘एलआईपी- लेस इम्पोर्टेंट पर्सन ’’ (कम महत्वपूर्ण इंसान) और गली कूचों में लड़ने वाली योद्धा बने रहना चाहती हैं। टीएमसी की 66 वर्षीय अध्यक्ष बृहस्पतिवार शाम को गोवा पहुंची और उन्होंने अपनी पार्टी के स्थानीय नेताओं तथा अन्य नेताओं के साथ कई बैठकें कीं।

टीएमसी ने घोषणा की है कि वह आगामी गोवा विधानसभा चुनावों में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। गोवा में अभी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। कांग्रेस के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभी सब कुछ नहीं कह सकती क्योंकि वे राजनीति को गंभीरता से नहीं लेते। कांग्रेस की वजह से मोदी जी और अधिक ताकतवर हो रहे हैं…अगर कोई निर्णय नहीं ले सकता तो उसके लिए देश को क्यों भुगतना चाहिए?’’ टीएमसी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कांग्रेस को पहले भी मौका मिला। भाजपा के खिलाफ लड़ने के बजाय वे मेरे राज्य में मेरे खिलाफ लड़े। क्या आपको नहीं लगता कि उन्होंने मेरे खिलाफ चुनाव लड़ा, बंगाल में मेरे राजनीतिक दल के खिलाफ चुनाव लड़ा…।’’ उन्होंने कांग्रेस की आलोचना ऐसे वक्त में की है जब राहुल गांधी भी तटीय राज्य में अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने पहुंचे हैं। हाल में चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा था कि भाजपा अगले कई वर्षों तक भारतीय राजनीति के केंद्र में रहेगी चाहे वे चुनाव जीते या हारे। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि यह वक्त की बात है कि लोग भाजपा को सत्ता से निकाल फेकेंगे लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है।

Next Post

गोवा को हम कोल हब नहीं बनने देंगे, केंद्र पर भी साधा निशाना: राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम गोवा को कोल हब नहीं बनने देंगे। यहां का पर्यावरण बहुत महत्वपूर्ण है और इसे बचाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि कोल हब गोवा में न आए और आप कोयले से […]

You May Like