ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर का चुनाव चिन्ह पहले नंबर पर और वो नंबर 1 ही रहेंगे: जयराम ठाकुर

Prashan Paheli

ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के राजनीति में आने पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि खुशाल ठाकुर भी देश के नागरिक हैं। उनके पास भी सभी अधिकार हैं। यदि हम और आप अपने घर पर चैन की नींद सो पा रहे हैं तो उसका केवल यही कारण है कि हमारे जवान धूप और सर्दी में सरहद की रक्षा कर रहे हैं।

करसोग। ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर का चुनाव चिन्ह कमल नंबर एक पर है और वो भी पहले नंबर पर ही रहेंगे। कांग्रेस के लोग कहते हैं कि अपनी उपलब्धि गिनवाओ। आज कांग्रेस देश और प्रदेश में नाम की बची है, ये क्या कम उपलब्धि है। ये बातें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करसोग में मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी खुशाल ठाकुर के लिए आयोजित जनसभा में कही।

ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के राजनीति में आने पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि खुशाल ठाकुर भी देश के नागरिक हैं। उनके पास भी सभी अधिकार हैं। यदि हम और आप अपने घर पर चैन की नींद सो पा रहे हैं तो उसका केवल यही कारण है कि हमारे जवान धूप और सर्दी में सरहद की रक्षा कर रहे हैं। करसोग में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर बोले कि कांग्रेस के लोग ये सोचकर चल रहे हैं कि करसोग उनके साथ चलेगा, लेकिन उन्हें अब समझना चाहिए की करसोग में भी परिवर्तन हो चुका है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि महंगाई को लेकर हम चिंतित हैं, लेकिन कांग्रेस के राज में क्या सभी कुछ मुफ्त मिलता था। आज हमें महंगाई की वजह समझनी चाहिए। कोविड के कारण वैश्विक स्तर पर महंगाई हुई है। कांग्रेस के कार्यकाल में तो कोविड भी नहीं था, लेकिन फिर भी महंगाई कहां जा पहुंची थी। महंगाई को लेकर कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है। कांग्रेस बस श्रद्धांजलि के नाम पर वोट मांग रही है। हमें भी वीरभद्र सिंह जी के निधन का दुख है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि अपने काम गिनवाओ। मैं कहता हूं कि कांग्रेस खत्म हो रही है। ये काम क्या कम है। मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमने 65 साल की सभी माताओं और बहनों को पेंशन दी। बुजुर्गों के लिए पेंशन की उम्र 70 साल करने के साथ ही पेंशन की रकम दोगुनी कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान योजना शुरू की तो हमने भी हिमकेयर योजना चलाई।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसे काम नहीं मानती है। हमारी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है। कांग्रेस उनके कार्यकाल में हुए घोटालों को ही काम मानती है। कोरोना जैसा संकट देश और दुनिया में फैला है। कांग्रेस इस पर भी राजनीति कर रहे हैं। कोविड वैक्सीन को भी कांग्रेस ने कहा कि ये तो बीजेपी की वैक्सीन है।

Next Post

भाजपा सरकार ने गरीबों की नहीं की कोई मदद: अखिलेश

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सुभसपा और समाजवादी पार्टी के लोग एक हो गए हैं। ऐसे में हो सकता है कि जनता 400 सीटें भी जिता दें। उन्होंने कहा कि यह आपके भविष्य का चुनाव है, खोए हुए सम्मान को पाने का चुनाव है। मऊ। उत्तर […]

You May Like