मोदी सरकार ने जनता को कष्ट देने के रिकॉर्ड बनाए: प्रियंका

Prashan Paheli

प्रियंका ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘मोदी जी की सरकार ने जनता को कष्ट देने के मामले में बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। सबसे ज्यादा बेरोजगारी #मोदी सरकार में, सरकारी संपत्तियां बिक रहीं #मोदी सरकार में, पेट्रोल की कीमतें एक साल में सबसे ज्यादा बढ़ीं

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर रविवार को केंद्र पर हमला बोला और आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने जनता को ‘कष्ट’ देने के रिकॉर्ड बनाए हैं। कांग्रेस नेता प्रियंका ने ट्विटर पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा की जिसमें कहा गया है कि इस वर्ष पेट्रोल की कीमतों में रिकॉर्ड 23.53 रूपये की वृद्धि हुई है। प्रियंका ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘मोदी जी की सरकार ने जनता को कष्ट देने के मामले में बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। सबसे ज्यादा बेरोजगारीः मोदी सरकार में, सरकारी संपत्तियां बिक रहींः मोदी सरकार में, पेट्रोल की कीमतें एक साल में सबसे ज्यादा बढ़ींः मोदी सरकार में।’’ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी वही मीडिया रिपोर्ट साझा करते हुए सरकार पर हमला बोला और ट्वीट किया, ‘‘अच्छे दिन’’। शनिवार को लगातार चैथे दिन पेट्रोल और डीजल कीमतों में बढ़ोतरी हुई। पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 35-35 पैसे प्रति लीटर और बढ़ गए हैं। इस बढ़ोतरी के साथ मई, 2020 की शुरुआत से यानी 18 महीने से कम समय में पेट्रोल 36 रुपये लीटर महंगा हो चुका है। इस दौरान डीजल कीमतों में 26.58 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल 95.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

Next Post

किठौर में हुई जनसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे, असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को मेरठ में एक जनसभा के दौरान भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान ओवैसी ने 100 करोड़ डोज पर भी सवाल उठाए। मेरठ। मेरठ में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को किठौर में एक […]

You May Like