नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हत्थे चढ़े आर्यन खान की पूरी रात NCB लॉकअप में गुजरी है। उन्हें 12 घंटे की पूछताछ के बाद NCB ने रविवार सुबह अरेस्ट दिखाया था। शाम को उन्हें किला हॉलिडे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन यानी 4 अक्टूबर तक कस्टडी में भेज दिया गया। अब इस मामले को लेकर एक नया खुलासा यह हुआ है कि आर्यन ने गिरफ्तारी के बाद अपने परिवार और स्टाफ से दो बार बात की थी। दोनों बार लैंडलाइन नंबर से मोबाइल फोन पर कॉल किया गया था।
क्रूज जहाज पर रेव पार्टी मामले में आर्यन खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। कोर्ट ने आज आर्यन खान की कस्टडी 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। इसके साथ ही उनके दो साथी मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट की भी कस्टडी 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को दावा किया कि उसके पास मुंबई के तट से दूर क्रूज जहाज से जब्त मादक पदार्थ के मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित गिरफ्तार तीनों आरोपियों और मादक पदार्थ तस्करों के बीच संबंध दिखाने के लिये सबूत हैं।