सभी अस्पताल कोविड-19 से सम्बन्धित विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज कराएंः डीएम

Prashan Paheli

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क ना पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों, प्रतिष्ठानों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानदारों, होटल, रेस्टोरेंट संचालकों सहित सभी छोटे-बडे़ व्यवसायियों को उनके यहां कार्य कर रहे कार्मिकों के साथ ही स्वयं भी मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने को कहें तथा दुकानों पर आने वाले उपभोक्ताओं को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु दुकानों प्रतिष्ठानों के आगे चिन्ह बनाए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी अस्पतालों से कोविड-19 से सम्बन्धित विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करते हुए सूचना अद्यतन करते रहने के भी निर्देश दिए। उन्होनें विभिन्न माध्यमों से लगातार कोरोना से बचाव से सम्बन्धित सूचनाओं को जनमानस तक पंहुचाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं नगर पालिका परिषदों  के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पर्यटन स्थलों, पार्कों एवं अन्य प्रमुख स्थानों में साफ-सफाई के साथ ही कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु विभिन्न माध्यमों से जनमानस एवं आने वाले पर्यटकों में जागरूकता लाने के साथ ही कीटनाशक दवा, फाॅगिंग सोडियम हाइपोक्लोराइट आदि का नियमित छिड़काव भी करायें। जिलाधिकारी ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में  मास्क का उपयोग के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करें तथा अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें।

Next Post

भाजपा. कांग्रेस का भ्रष्टाचारी शासन और बर्दाश्त नहीं करेगी जनता : प्रमिला रावत

देहरादूनः  उक्रांद ने जिला हरिद्वार में वृहस्पतिवार को एक सम्मेलन का आयोजन किया। जिसके तहत महिलाओं ने बड़ी संख्या में उक्रांद की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर उक्रांद महिला अध्यक्ष प्रमिला रावत सहित पार्टी के आाला नेता शामिल हुए। सम्मेलन के दौरान प्रदेश से जुड़े विभन्न मुद्दों पर चर्चा […]

You May Like