देहरादून-ऋषिकेश हाइवे पर आया हाथियों का झुंड: वाहनों की लगी लंबी कतारें

Prashan Paheli

ऋषिकेश:  देहरादून-ऋषिकेश राज्य हाइवे पर सौ फुटी के पास अचानक एक हाथियों का झुंड आ गया। जिसकी वजह से सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। हालांकि, थोड़ी देर में हाथियों का झुंड सड़क पार कर जंगल की ओर चला गया। जिसके बाद फिर से आवाजाही शुरू हुई।

ऋषिकेश वन क्षेत्र में हाथियों की चहलकदमी देखी जा रही है। कल देर शाम हाथियों का एक झुंड देहरादून-ऋषिकेश राज्य हाइवे पर आ गया। हाथियों के झुंड को देख दोनों तरफ से आ रहे वाहन रुक गए। जिसके बाद हाथियों के झुंड ने सड़क को पार किया और आगे की ओर चले गए। आपको बता दें कि ऋषिकेश रेंज से होकर पानी पीने के लिए हाथियों के झुंड चोर पानी के जंगल में जाते हैं। यही कारण है कि हाथियों को सड़क पार करनी पड़ती है।

ऋषिकेश रेंज और शिवपुरी रेंज में हाथियों की आवाजाही लगी रहती है। बीते रोज भी देर शाम 6 हाथियों का एक झुंड ऋषिकेश रेंज से होते हुए सड़क पार करने के बाद चोर पानी जंगल में पानी पीने के लिए गया था। पानी पीने के बाद देर रात एक बार हाथियों का झुंड फिर वापस आया, जिसे वन विभाग की टीम ने जंगल की ओर खदेड़ दिया।

Next Post

सभी अस्पताल कोविड-19 से सम्बन्धित विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज कराएंः डीएम

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क ना पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों, प्रतिष्ठानों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानदारों, होटल, रेस्टोरेंट […]

You May Like