#जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने ही 6 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इन लोगों पर आतंकवादियों से संबंध रखने का आरोप है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आतंकवादियों से संबंध रखने और ओवरग्राउंड वर्कर के तौर पर काम करने वाले अपने 6 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इन कर्मचारियों में जफर हुसैन भट्ट, अनंतनाग के अध्यापक हमीद वानी भी शामिल है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी लगातार घुसपैठ की कोशिशें करते रहते हैं। ऐसे में उन्हें भीतरी लोगों को समर्थन प्राप्त होता है।
घाटी में आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियां लगातार खुफिया ऑपरेशन्स को अंजाम देती रहती हैं। इसी बीच जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने ही 6 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इन लोगों पर आतंकवादियों से संबंध रखने का आरोप है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बर्खास्त किए गए छह कर्मचारियों ने शामिल हामिद वानी पहले आतंकी संगठन अल्लाह टाइगर के जिला कमांडर के रूप में काम चुके हैं। इसके बाद उन्होंने सरकारी नौकरी ज्वाइन कर ली थी।