दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

Prashan Paheli

रुड़की:  अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर के आवास पर दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद उपस्थित क्षत्रिय महासभा उत्तराखंड के पदाधिकारियों सदस्यों व अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सभी उपस्थित अतिथियों, सदस्यों ने भागीदारी की। कार्यक्रम संयोजक अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर ने कहा कि हम सभी को सभी त्योहार मिलजुलकर भाईचारे के साथ मनाने चाहिए और क्षेत्र की खुशहाली व तरक्की के लिए हम को मिलजुल कर कार्य करने चाहिए। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर की ओर से कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का फूल माला एवं शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस   दौरान कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने कहा की सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाला व्यक्ति ही सफलता की बुलंदियों को छूता है।उन्होंने लाकडाउन में उदय सिंह पुंडीर द्वारा की गई जनसेवा को भी अनुकरणीय बताया।इस मौके पर डॉ.आदेश शर्मा, डॉ राजीव शर्मा ,हर्ष हसीन,ठाकुर वीरेंद्र सिंह, ठाकुर राजेंद्र सिंह, डॉ. प्रेम सिंह रावत, सिंधु सागर महाराज, दुर्गा थापा, संग्राम सिंह, मतवार सिंह रावत, बिजेंदर हमदान, राकेश चैहान, हेमंत बटवाल, राजेंद्र रावत, राजीव शर्मा, संजीव कुशवाह, त्रिलोक सिंह, सेठ पाल परमार, संजय कुमार, घनश्याम गुप्ता, हरीश डिमरी, रमेश सिंह चैहान, संजय शुक्ला, राकेश भट्ट,कुंवर जावेद इकबाल, शिवचरण पुंडीर अनिल पुंडीर दिवेश शर्मा, रूप सिंह, कृष्ण पाल सिंह, बिट्टू शर्मा, सचिन चैधरी, बबलू राणा, सत्येंद्र राणा, संदीप राणा, रणधीर सिंह राणा, रामपाल चैहान, रवि तोमर, संजीव शर्मा, अजय कौशिक, ओमपाल सिंह, अरुण सिंह, अब्दुल वाहिद, रामभरोसे ध्यानी, शेर सिंह रावत, रमेश सिंह बिष्ट, भूपेंद्र राणा, प्रवीण कुमार, शुभम राणा आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Next Post

मुख्यमंत्री ने अखाड़ा परिषद् के साथ हरिद्वार कुम्भ की तैयारियों को लेकर की बैठक ,कुंभ की परम्परा एवं संस्कृति का पूरा ध्यान रखा जायेगाः सीएम

देहरादून:   मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में अखाड़ा परिषद् के साथ हरिद्वार कुम्भ 2021 की तैयारियों के संबध में बैठक करते हुए कहा कि कुंभ मेला अपने दिव्य एवं भव्य स्वरूप में होगा। कुंभ की परम्परा एवं संस्कृति का पूरा ध्यान रखा जायेगा। कोविड के कारण अनेक कुछ […]

You May Like