कैंट विधानसभा क्षेत्र में अजय यादव को किया सम्मानित

Prashan Paheli

देहरादून। कैंट विधानसभा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित सदभावना अभियान रन के अल्ट्रा रनर विजेता अजय यादव को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया स इस अवसर पर नवीन जोशी ने यादव को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों का हमें सम्मान के साथ साथ प्रोत्साहन भी करना चाहिए और उनकी प्रतिभा का लाभ राज्य और देश को मिलना चाहिए स देहरादून से दिल्ली तक ढाई सो किलोमीटर की जो श्री अजय यादव जी ने दौड़ लगाई है वह काबिले तारीफ है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है उनकी इस दौड़ से प्रोत्साहित होकर अन्य युवाओं को भी सीख लेनी चाहिए और खेल जगत में देश और प्रदेश का नाम रोशन करना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार ने भी अजय यादव को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि उनकी इस दौड़ से प्रदेश के युवाओं को भी बहुत कुछ सीखने को मिला है और अजय यादव जी से भी अनुरोध किया कि वह इस प्रकार के आयोजन करवाएं ताकि प्रदेश के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके और वह अपने देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें मैं कांग्रेस पार्टी इन आयोजनों में भी अपना पूरा सहयोग करेगी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रेम नगर कांग्रेस के अध्यक्ष मोहित ग्रोवर ने भी अजय यादव को हार्दिक बधाई व धन्यवाद व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेंद्र यादव रमेश ठाकुर आदित्य शर्मा खान साहब विक्की गुप्ता सलमान अली विकास यादव नमन राणा आरव जोशी साहित्य गॉड अमन यादव अनिल यादव रवि रजत कश्यप सरफराज अली अमित कुमार सोनू शुभम कुकरेजा कृष्णा बेस्ट आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Next Post

बागी नेताओं से मुलाकात के बाद बोले , पंजाब सरकार को कोई खतरा नहीं: हरीश रावत

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावती रुख अपनाने के एक दिन बाद चार कैबिनेट मंत्रियों ने देहरादून में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव हरीश रावत से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि पार्टी और सरकार को कोई खतरा […]

You May Like