दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों की सुनी शिकायतें

Prashan Paheli

नई दिल्ली। राकेश अस्थाना के दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में कामकाज संभालने के बाद कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे है। दिल्ली पुलिस प्रमुख राकेश अस्थाना ने अब पुलिसकर्मियों की शिकायतों के निवारण के लिए ओपन हाउस सत्र आयोजित की। यह पहला ओपनहाउस सत्र था जो कि आगे भी होता रहेगा। माना जा रहा है कि इस ओपन हाउस कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस प्रमुख निचले स्तर के कर्मचारियों से भी मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। दिल्ली पुलिस में अपने आप में यह नया प्रयोग है। इससे पहले राकेश अस्थाना ने यह भी ऐलान कर दिया था कि वह सप्ताह में सभी पुलिसकर्मियों से एक दिन जरूर मुलाकात करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल से लेकर सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रैंक तक के 40 से अधिक कर्मियों ने यहां जय सिंह रोड पर स्थित पुलिस मुख्यालय में पुलिस प्रमुख के कक्ष में सत्र के दौरान उनके सामने अपनी बात रखी।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर के इस कदम को बहुत बड़ा बताया जा रहा है। दरअसल, दिल्ली पुलिस फोर्स के लोअर स्टाफ, कॉन्स्टेबल अपनी बात को बड़े पदाधिकारियों तक आसानी से नहीं पहुंचा पाते थे। दिल्ली पुलिस प्रमुख के इस कदम से उन लोगों को बहुत फायदा हुआ है। यह ओपन हाउस प्रोग्राम शुक्रवार को होगा जिसमें पुलिस कमिश्नर सीधे पुलिस कर्मियों से संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। शुक्रवार को हुए इस ओपन हाउस कार्यक्रम में कई जवान पहुंचे थे। पुलिस प्रमुख ने इनकी समस्याओं को सुना। इनमें से कई जवान तो ऐसे थे जो पुलिस प्रमुख से मुलाकात करते ही भावुक हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अस्थाना ने उन शिकायतों को सुनने के बाद आवश्यक निर्देश जारी किए। ज्यादातर शिकायतें तबादलों, पदोन्नति, चिकित्सा मुद्दों, वेतन वृद्धि और क्वार्टर आवंटन से संबंधित थी।
दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने के बाद, अस्थाना ने पुलिस कर्मियों के साथ संवाद के लिए प्रत्येक शुक्रवार को व्यक्तिगत रूप से कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने और उनका हल करने के लिए एक खुला सत्र आयोजित करने की घोषणा की थी। दिल्ली पुलिस के जन संपर्क अधिकारी चिन्मय बिस्वाल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘कोई भी पुलिसकर्मी जिनकी शिकायत का हल नहीं किया गया है, वे पुलिस आयुक्त के साथ अपनी समस्या साझा कर सकते हैं। इस तरह की बैठक से कर्मियों के मुद्दों को समझने में भी मदद मिलेगी।

Next Post

सडकों की हालत नहीं सुधारने पर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

हरिद्वार। देर रात से लगातार हो रही बरसात से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं परेशानी भी झेलनी पड़ी। सडको के गड्ढो में बरसाती पानी भरने से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्राम रोहालकी किशनपुर में मुख्य सडक में गड्ढों में पानी भरने […]

You May Like