नयी दिल्ली। देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। इसी बीच नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि इस बार जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से अपना भाषण देंगे तो वह भारत के मुक्तिदाता सुभाष चंद्र बोस का उल्लेख करना नहीं भूलें।
चंद्र कुमार बोस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री को लिखा गया पत्र साझा किया। उन्होंने लिखा कि 1857 के बाद से कई लोगों ने हमारी मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। लेकिन ब्रिटिश साम्राज्यवाद पर पहला हमला निश्चित रूप से भारतीय राष्ट्रीय सेना (आईएनए) की लड़ाई और उसके बाद लाल किले पर आयोजित हुए आईएनए परीक्षणों का था।
उन्होंने आगे लिखा कि उन्होंने ब्रिटिश सशस्त्र बलों की वफादारी और निष्ठा को पूरी तरह से नष्ट कर दिया, जिसने अंग्रेजों की नींव को हिलाकर रख दिया था। चंद्र कुमार बोस ने लिखा कि आईएनए ने ब्रिटिश साम्राज्य की जड़ों को हिला कर रख दिया था। जिसके बाद उन्हें अहसास हो गया था कि वह हिन्दुस्तान में लंबे समय तक नहीं रुक सकते हैं।
आपको जानकारी दे दें कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस समारोह काफी खास होने वाला है। क्योंकि भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। ऐसे में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आगाज किया जा रहा है।