हरिद्वार। दिल्ली में अगले साल नगर निगम के चुनाव होने है। तीनों नगर निगमों के लिए भाजपा रणनीति बनाने में जुट गई है। दिल्ली नगर निगम पर भाजपा का कब्जा है। लेकिन आने वाले दिनों में उसे आम आदमी पार्टी से कड़ी चुनौती मिलेगी। यही कारण है कि भाजपा अभी से ही चुनावी एजेंडे को तय करने के लिए मंथन करने की शुरुआत कर चुकी है। नगर निगम के चुनाव पर मंथन को लेकर पार्टी के कोर कमेटी के नेता हरिद्वार में जुटने वाले हैं। वहां दिल्ली भाजपा का एक चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस चिंतन शिविर में प्रदेश भाजपा के कोर कमेटी के मेंबर शामिल होंगे।
सभी नेता दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर मंथन तो करेंगे। साथ ही साथ ही साथ केजरीवाल सरकार के खिलाफ किस तरह की रणनीति बनाई जाए उस पर भी चर्चा होगी। सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि पार्टी आने वाले 1 साल के लिए अपनी रणनीति को अंजाम तक पहुंचा सकती है। हालांकि दिल्ली के बाहर इस बैठक का आयोजन क्यों किया जा रहा है यह चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्र ने बताया कि हरिद्वार में 23 और 24 अगस्त को यह चिंतन शिविर हो सकती है। दिल्ली भाजपा की पूरी टीम एक साथ बैठेगी।
प्रदेश स्तर पर कोर कमेटी में शामिल नेता पार्टी की रणनीति को लेकर अंतिम निर्णय लेंगे। कोर कमेटी पार्टी के लिए रणनीति बनाने वाली सर्वोच्च कमेटी है। ऐसे में बेहद चुनिंदा नेता ही इसमें शामिल होंगे। पार्टी अध्यक्ष के अलावा प्रदेश के प्रभारी और सह प्रभारी संगठन महामंत्री, तीनों महामंत्री, सातों सांसद, विधानसभा में विपक्ष के नेता, कुछ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के एक दो अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं। हाल में ही केंद्रीय नेतृत्व में भाजपा के राज्य स्तरीय टीम कोई निर्देश दिया है कि आने वाले एक साल में निगम और विधानसभा स्तर के चुनाव को ध्यान में रखते हुए रणनीति को अंतिम रूप दिया जाए।