प्रदेश में 24 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

Prashan Paheli

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 24 नए कोरोना संक्रमित मिले। 67 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 533 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को 24352 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीन जिलों चंपावत, रुद्रप्रयाग और पौड़ी में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, अल्मोड़ा और हरिद्वार में चार-चार, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में दो-दो, देहरादून में पांच, पिथौरागढ़, टिहरी और उत्तरकाशी में एक-एक संक्रमित मरीज मिला है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342307 हो गई है। इनमें से 328371 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7366 लोगों की जान जा चुकी है। रुड़की शहर में लंबे समय बाद एक साथ नौ सेंटरों पर टीकाकरण होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। लोगों ने लाइन में लगकर आराम से वैक्सीनेशन कराया। कई सेंटरों पर शाम तक वैक्सीनेशन होता रहा। वहीं, दो सेंटरों पर कोवाक्सिन की पहली और दूसरी डोज लगने से भी लोगों को राहत मिली है।

Next Post

भाजपा महिला मोर्चा ने धूमधाम से मनाई हरियाली तीज

देहरादून। भाजपा महानगर महिला मोर्चा ने हरियाली तीज धूमधाम से मनाई। इसमें रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। किसी ने गीत तो किसी ने नृत्य की सुंदर प्रस्तुति से कार्यक्रम में समां बांधा। काबीना मंत्री गणेश जोशी और महानगर के विधायकों की पत्नियों ने भी मनमोहक नृत्य किया। अलग-अलग आयु वर्ग […]

You May Like