देहरादून। ओलंपस हाई स्कूल ने आज कक्षा 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए। निष्ठा चैधरी ने 98ः स्कोर करते हुए टॉप किया, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश श्रेस्ठी जैन ने 96.6ः और रोहन कुमार ने 95.8ः स्कोर किया।
दसवीं सीबीएसई बोर्ड के परिणाम में 90 प्रतिशत से अधिक स्कोर करने वाले अन्य छात्रों में सक्षम अग्रवाल 95 प्रतिशत, आदित्य चैहान 94.5 प्रतिशत, रक्षिता शर्मा 94.4 प्रतिशत, एकांश सिंह 93.7 प्रतिशत, वंशिका गुप्ता 93.6 प्रतिशत, चिरायु गोयल- 93.3 प्रतिशत, सुहानी गोयल 92.5 प्रतिशत, यशवर्धन भंडारी 92.4 प्रतिशत, नीलेश कुमार सिंह 92 प्रतिशत, विहान त्यागी 92 प्रतिशत, खुशी 91.9 प्रतिशत और रिधिमा चैहान 90.8 प्रतिशत शामिल रहे।
विषयवार टॉपर्स की भी घोषणा की गई, जिनमें आदित्य वैश्वर, दिव्यांशी तिवारी, कृष कुमार, श्रेष्ठी जैन और काव्या ने अंग्रेजी में टॉप किया, श्रेष्ठी जैन, दिव्यांशी तिवारी, सक्षम अग्रवाल, आदित्य चैहान और वंशिका गुप्ता ने हिंदी में टॉप किया, दिव्यांशी तिवारी, रोहन कुमार, नीलेश कुमार सिंह, श्रेष्ठी जैन, विहान त्यागी, दीपक गुप्ता और खुशी ने गणित में टॉप किया, दिव्यांशी तिवारी, चिरायु गोयल, आदित्य चैहान, रक्षिता शर्मा, सक्षम अग्रवाल और श्रेष्ठी जैन ने विज्ञान में टॉप किया, रोहन, श्रेष्ठी, आदित्य, चिरायु, दिव्यांशी, रक्षिता और सक्षम ने एसएसटी में टॉप किया, जबकि दिव्यांशी, रोहन, श्रेष्ठी, रक्षिता, आदित्य और सक्षम ने कंप्यूटर में टॉप किया। स्कूल के प्रबंधन निदेशक कुनाल शमशेर मल्ला और प्रिंसिपल अनुराधा मल्ला ने मेधावी छात्रों को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छात्रों व शिक्षकों की मेहनती और समर्पित टीम को वर्ष 2021 के लिए 100 प्रतिशत परिणाम स्कोर करने के लिए बधाई दी।
अगर ईमानदार अधिकारी यूं ही वीआरएस लेते रहे तो प्रदेश लूट जाएगा भ्रष्टों के हाथों: नेगी
Tue Aug 3 , 2021