नैनीताल। समाज कल्याण, परिवहन व जनपद प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य व क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने विकास खण्ड बेतालघाट के राजकीय इन्टर कालेज ऊंचाकोट में 1350.06 लाख की 18 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास वैदिक मंत्रों के बीच किया। जिसमें 904.58 लाख की 16 विकास योजनाओं का लोकार्पण व 445.48 लाख की 02 योजनाओ का शिलान्यास किया गया।
प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने पत्थरखानी पेयजल योजना 23.34 लाख, डोबास कांडा पेयजल योजना 21.52 लाख, मल्लानिगलाट पेयजल योजना 33.21 लाख,लदासी पेयजल योजना 26.93 लाख, बवास पेयजल योजना 25.60 लाख, रोपा पेयजल योजना 23.41 लाख, तल्लीसेठी पेयजल योजना 44.95 लाख, हरौली पेयजल योजना 42.14 लाख,मझेडा, पाडली एवं ओजीकुलो में नहरो के पुनः निर्माण एवं ओडावास्कोट मे सिचाई टैकों का निर्माण 566.91 लाख,ग्राम कांडा फफडिया ग्रेविटी पेयजल येाजना मे ंनई पाईप लाइन बिछाये जाने एवं जलाशय निर्माण लागत 23.61 लाख,ओडावास्कोट ग्रेविटी पेयजल लाईन बिछाये जाने एवं 750 किलोलीटर क्षमता आरसीसी जलाशय लागत 18.15 लाख, ग्राम घिरौली जावा में नई पाइप लाइन बिछाये जाने एवं आरसीसी जलाशय निर्माण 5.32 लाख,ग्राम पंचायत सूखा-हरिनगर- रिखौली मे नई पाइप लाइन बिछाये जाने एवं आरसीसी जलाशय निर्माण 12.64 लाख,ग्राम पंचायत दाडिमा मे उपकार आजिविका स्वायत सहकारिता संग्रहण केन्द्र निर्माण 10 लाख,ओडावास्कोट मे जंगली सुअरों से फसल सुरक्षा हेतु घेरबाड कार्य 8.89 लाख,राजकीय इन्टर कालेज ऊंचाकोट वाचनालय एवं चाहरदीवारी निर्माण लागत 13 लाख का लोकार्पण किया। जबकि विकास खण्ड बेतालघाट के रामनगर-भण्डारपानी- अमगढी-बोहराकोर्ट- ओखलढूगा- तल्लीसेठी- रतौडा- भुजान-विशालकोट-जैना-रिची बिल्लेख मोटर मार्ग के कच्चे भाग में पुनः निर्माण कार्य लागत 269.73 लाख व बिडारी से पोखराधार तक मोटर मार्ग 3.2 किमी नवनिर्माण कार्य लागत 175.75 लाख कार्य का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में मंत्री व क्षेत्रीय विधायक को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विधायक द्वारा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट व कोरोना सुरक्षा किट वितरित किये गये। शिविर मे मंत्री श्री आर्य द्वारा क्षेत्रीय लोगों की जनसमस्याओं सुनी व उनका मौके पर निस्तारण भी किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि जनता ने जो भरोसा किया था उस भरोसे पर खरा उतरने के लिए पूरी निष्ठा, ईमानदारी, पूर्ण समर्पण भाव से क्षेत्र की विकास हेतु काम किया है। विधायक संजीव आर्य ने कहा कि एक वर्ष के भीतर प्रत्येक तोक तक पानी पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां और रखने तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को आवश्यकता पड़ने पर किसी क्षेत्र विशेष के व्यक्ति को विस्थापन हेतु जगह पहले से ही चिन्हित करने को कहा। उन्होंने कहा कि आशा बहनों ने कोविड-19 के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उनकी समस्याओं को भी उचित पटल पर रखते हुये निस्तारित करने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा, इसके साथ ही विधायक ने क्षेत्र के विकास हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी जनता को दी और कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी भी दशा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।