बैंक मित्र तैनात करने व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश

Prashan Paheli
देहरादून।सचिवालय में मुख्य सचिव डाॅ. सुखबीर सिंह संधू ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, उत्तराखण्ड की बैठक में सरकारी योजनाओं एवं बैंकिंग सुविधाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से Business Correspondent(बैंक मित्र) तैनात करने व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके, इसके लिए जनजागरूकता फैलाई जाए।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव श्री एल. फैनई, सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुन्दरम, श्रीमती सौजन्या, श्री दिलीप जावलकर, क्षेत्रीय निदेशक आर.बी.आई श्री राजेश कुमार, सहायक महाप्रबंधक एसएलबीसी श्री एनएस रावत, इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पंकज गुप्ता सहित समस्त विभागों के सचिव एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
Next Post

स्वास्थ्य मंत्री ने केन्द्र से मांगी वैक्सीन की 20 लाख डोज प्रतिमाह,दवा, चिकित्सा उपकरण एवं प्रशिक्षण के लिए एनएचएम के तहत मिलेंगे 250 करोड़ अतिरिक्ति

देहरादून।प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख एल. मंडाविया से शिष्टाचार भेंट कर सूबे के लिए प्रतिमाह 20 लाख वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराने तथा एनएचएम के तहत 250 करोड़ की अतिरिक्त धनराशि मंजूर करने सहित […]

You May Like