बढ़ती मंहगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाली पदयात्रा

Prashan Paheli

गूंगी बहरी सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं-दिनेश वालिया

हरिद्वार। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आहवान पर व महानगर कांग्रेस कमेटी महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल के निर्देशो पर देश में किसानों पर लागू किए गए तीन काले कानूनों को लेकर हो रहे लगातार अत्याचार तथा देश में गैस, पेट्रोल, डीजल और खाद्यान्न के मूल्य में लगातार हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ जगजीतपुर अम्बेडकर पार्क में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया व कार्यकर्ताओ ने पदयात्रा निकाली। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि देश में लगातार पेट्रोल, डीजल, गैस की कीमतें बढ़ाकर सरकार देश की जनता की रीढ़ तोड़ने का काम कर रही है। गरीब मजदूरो का जीना इस महंगाई मे मुहाल हो रहा है। केन्द्र सरकार मंहगाई पर कोई रोक नही लगा पा रही है। मोदी सरकार के जनता से किए वादे फेल हो चुके है। किसान कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दिनेश वालिया ने कहा कि पेट्रोल, डीजल की मूल्य वृद्धि से माल-भाड़े में लगातार वृद्धि हो रही है जिससे खाद्यान्न, सब्जियां आदि भयंकर महंगी हो रही है। देश में बेरोजगारी की समस्या बढती जा रही है, लेकिन इस गूंगी बहरी सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं रह गया है। राज्य की सरकार प्रदेश मे बढ रही मंहगाई पर कोई कदम नही उठा पा रही है। सुन्दर सिंह मनवाल ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार केद्र में आई है, महंगाई ने कमर तोड़ दी है। महिलाए बमुश्किल घर चला पा रही है। उद्योग धन्धे बंद हो रहे है। गरीब परिवार भूखे सोने को मजबूर हैं, लेकिन सरकार के कानो मे जू नही रेंग रही है। कांग्रेस ही जनता-जनार्दन की आवाज उठाने का कार्य करती रही है और करती रहेंगी। इसलिए जनता का रूझान कांग्रेस की ओर बढ रहा है। प्रदर्शन करने वालों में आकाश वालिया, उदयवीर सिंह चौहान, नितिन तेश्वर, जितेंद्र सिंह, सतीश दुबे, अजय नौटियाल, संजय कश्यप, यशपाल सिंह, राजबीर चौहान, राजकुमार सैनी, तरूण कुमार, ललित वालिया, श्याम सुंदर, दिनेश पुंडीर, अनुज चौधरी, प्रदीप शर्मा, हरदारिलाल, सुमित भाटिया, सपना सिंह, कौशल राजपूत, महेंद्र प्रालिया, अजय महाराज, अश्वनी शर्मा, नीतू सिंह, सूरज, हर्ष, करण सिंह, लक्की, मुकेश विश्नोई, आकाश, दिनेश मिश्रा, राजेंद्र कुमार, मोनू कुमार, जतिन, राकेश कुमार, उदित, जोगेंद्र बाबरा आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Next Post

कुंभ में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की पेशवाई तीन मार्च को निकाली जाएगी

हरिद्वार। हरिद्वार कुंभ में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की पेशवाई तीन मार्च को निकाली जाएगी। अखाड़ा प्रबंधन की ओर से पेशवाई की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पेशवाई में 50 महामंडलेश्वर और हजारों की संख्या में संत शामिल होंगे। हेलीकॉप्टर से पांच क्विंटल गुलाब के फूलों की बारिश की […]

You May Like