डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल आरोपी मुठभेड़ में ढेर

Prashan Paheli

हरिद्वार के भगवानपुर में शार्प शूटर अमरजीत को मार गिराया

हरिद्वार/ उधमसिंह नगर । बीते 28 मार्च को नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के एक आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया गया है। दूसरा आरोपी फरार हो गया। देर रात उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अमरजीत को मार गिराया। हरिद्वार के एसएसपी परमिंदर डोभाल ने कहा कि एसटीएफ-पुलिस और शार्पशूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू के बीच हरिद्वार के भगवानपुर में मुठभेड़ हुई। अमरजीत के खिलाफ 16 से अधिक मामले दर्ज थे।

गौरतलब है कि 28 मार्च की सुबह बाबा तरसेम की हत्या के बाद आरोपी फरार चल रहे थे। जबकि पुलिस आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि उत्तराखंड में ऐसे जघन्य अपराध करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

Next Post

गूगल ने यूजर्स के लिए मैसेज ऐप का नया बीटा वर्जन किया रोल आउट

नई दिल्ली। अगर आप गूगल चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की खबर है। दरअसल गूगल मैसेजिंग ऐप के लिए नया सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर पेश करने जा रहा है। इस ऐप में एक फीचर यह है कि इससे यूजर का गूगल मैसेजिंग फीचर सीधे सैटेलाइट कनेक्टिविटी से लिंक […]

You May Like