पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- अपने बेटे-बेटियां आगे बढ़ें केवल यही चिंता

Prashan Paheli

नई दिल्ली। साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासी पारा गर्माया हुआ है। इस बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्चातिवू आइलैंड को लेकर फिर डीएमके पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बयानबाजी के अलावा, डीएमके ने तमिलनाडु के हितों की रक्षा के लिए कुछ भी नहीं किया है। कच्चातिवू पर सामने आए नए विवरणों ने डीएमके के दोहरे मानकों को पूरी तरह से उजागर कर दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और डीएमके पारिवारिक इकाइयां हैं। उन्हें केवल इस बात की परवाह है कि उनके अपने बेटे और बेटियां आगे बढ़ें। उन्हें किसी और की परवाह नहीं है। कच्चातिवू पर उनकी उदासीनता ने विशेष रूप से हमारे गरीब मछुआरों और मछुआरे महिलाओं के हितों को नुकसान पहुंचाया है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 1974 में इंदिरा गांधी सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा था कि कच्चातिवू द्वीप कांग्रेस ने श्रीलंका को थमा दिया था। इससे लोग नाराज हो गए। कांग्रेस पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता. हालांकि, इसके बाद कांग्रेस की तरफ से भी काफी बयानबाजी हुई थी।

Next Post

तृप्ति डिमरी का भूल भुलैया 3 से फर्स्ट लुक किया रिवील, बिंदी पहने दिखीं फिल्म की चुड़ैल

बॉलीवुड के चॉकलेटी एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हर हफ्ते इस फिल्म को लेकर नए- नए अपडेट्स सामने आते रहते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। कार्तिक आर्यन ने फैंस को गुड न्यूज दी […]

You May Like