आचार संहिता लागू होते ही राजनैतिक दलों के खर्चे की निगरानी शुरू

Prashan Paheli

लोस चुनाव- सीईओ ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

देहरादून।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने रविवार को प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने सभी दलों से प्रदेश में सकुशल मतदान संपन्न कराने को लेकर अपील की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है, जिसके दृष्टिगत सभी राजनैतिक दलों की एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग भी शुरू की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी दल अपने उम्मीदवारों के नामांकन सम्बन्धी प्रक्रिया, चुनावी रैली व अन्य गतिविधियों को संचालित करें।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमान, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नमामि बंसल, प्रताप शाह, स्टेट नोडल (एक्सपेंडेचर मॉनिटरिंग) मनमोहन मैनाली, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास समेत सभी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Next Post

प्रदेश में 7 करोड़ से अधिक नगद धनराशि जब्त

सीईओ ने सभी डीएम व एसपी के साथ की समीक्षा बैठक सकुशल मतदान संपन्न कराने को लेकर जारी किए विस्तृत दिशा निर्देश अवैध शराब, मादक पदार्थ किए गए सीज दुर्गम इलाको में ड्रोन कैमरों के जरिए होगी मॉनिटरिंग देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने सचिवालय में सभी जनपदों […]

You May Like