मेलाधिकारी ने हंस फाउंडेशन के द्वारा कुम्भ में निःशुल्क बांटे जाने हेतु मास्क के प्रतीक का किया अनावरण

Prashan Paheli

हरिद्वार। मेलाधिकारी दीपक रावत ने मेला नियंत्रण भवन सीसीआर में हंस फाउंडेशन के द्वारा कुम्भ में निःशुल्क बांटे जाने हेतु मास्क के प्रतीक का अनावरण किया तथा हंस फाउंडेशन के आप्रेशन हैड विकास वर्मा ने मास्क की प्रथम खेप को मेलाधिकारी को हस्तांतरित किया।
इस अवसर पर हंस फाउंडेशन के आप्रेशन हैड ने मेलाधिकारी को बताया कि कुम्भ के दौरान जितने भी मास्क की आवश्यता होगी, उसकी पूर्ति हम करेंगे। उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन का मुख्य उददेश्य कोविड की रोकथाम में हरसंभव मदद करना है तथा यही हमारी सबसे बडी उपलब्धि भी होगी।
मेलाधिकारी ने हंस फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने हंस फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराये गये मास्क को पहनकर भी देखा तथा मास्क की गुणवत्ता की भी तारीफ की। इस अवसर पर हंस फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Next Post

बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में मां सरस्वती जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

देहरादून। बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में प्रेमनगर स्थित साईं मंदिर, शिरडी मंगल धाम में विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ स्वर की देवी मां सरस्वती जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर हवन के बाद भजन गायक देवेंद्र रावत व शारदा सरस्वती द्वारा सस्वर भजन प्रस्तुत […]

You May Like