पांच से आठ फरवरी तक चलेगा उत्तराखण्ड विधानसभा सत्र

Prashan Paheli

सत्र के संचालन के लिए विस की सर्वदलीय बैठक में तय की गई सत्र अवधि

देहरादून। विधानसभा सत्र संचालन के सम्बंध में सर्वदलीय नेताओं की बैठक मे सत्र की तिथि 5 से 8 फ़रवरी तय की गयी है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा सत्र नियमित अन्तराल मेंआहूत किया जाता है। कभी -कभी विशेष परिस्थितयों में विधानसभा द्वारा विशेष सत्र का आह्वान भी किया जाता है ।बैठक में चर्चा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलीय नेताओं से सत्र को व्यवस्थित एंव सौहार्दपूर्ण वातावरण में संचालित करने में सहयोग की अपील की।

साथ ही कार्यमन्त्रणा बैठक में कल के सत्र संचालन को लेकर विभिन्न कार्यसूची पर चर्चा हुई । बैठक में कैबिनेट मन्त्री सुबोध उनियाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य , बसपा से मो. शहजाद , कांग्रेस के प्रीतम सिंह व भाजपा से खजान दास सदस्य के रुप में उपस्थित रहे ।

Next Post

पाकिस्तान में खुल्लमखुल्ला

तमाम रुकावटों के बावजूद इमरान मतदाताओं में बेहद लोकप्रिय बने हुए हैं। यह बात कुछ चुनाव पूर्व जनमत सर्वेक्षणों से भी जाहिर हुई है। जाहिर है, सैन्य नेतृत्व आशंकित है कि कहीं पीटीआई जीत गई, तो इमरान की सत्ता-वापसी हो सकती है। पाकिस्तान में सेना ने पटकथा लिख दी है। […]

You May Like