आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला अत्यंत अभिनंदनीय – सीएम 

Prashan Paheli

देहरादून। प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा नेता व पूर्व गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत हर्ष एवं प्रसन्नता का क्षण है कि हम सभी के मार्गदर्शक एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।

आडवाणी भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष होने के साथ ही शुचिता और प्रतिबद्धता के सशक्त प्रतीक हैं। श्री राम मंदिर निर्माण आंदोलन में भी आपकी भूमिका एक मजबूत स्तम्भ के रुप में रही, जो हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। अपने दूरदर्शी नेतृत्व से भारत के विकास में उपप्रधानमंत्री, गृह मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में आपके द्वारा दिया गया अभूतपूर्व योगदान अविस्मरणीय है। केन्द्र सरकार द्वारा आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है।

Next Post

विधानसभा सत्र के मद्देनजर धारा 144 लागू

विधानसभा परिसर की 300 मीटर की परिधि तक धरना-प्रदर्शन पर रोक देहरादून। विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा परिसर की 300 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। डीएम सोनिका की ओर से जारी आदेश के तहत किसी भी सार्वजनिक स्थान पर, चौराहे पर अथवा अन्य जगह पाँच या उससे […]

You May Like