पुलिस और एएनटीएफ के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर

Prashan Paheli
हलद्वानी: एएनटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने नशीली दवाओं के खिलाफ एक बड़ा हमला किया है। पहाड़ी इलाकों से खरीदकर हल्द्वानी में बेचने की योजना बना रहे एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से लाखों की चरस बरामद की गई है। मुख्यमंत्री के नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत उत्तराखंड राज्य में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीना के नेतृत्व में एसओजी/थाना टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। नशीली दवाओं के तस्करों के खिलाफ। इसी क्रम में एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) टीम के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा 29 जनवरी को अभियुक्त प्रकाश चंद्र आर्य पुत्र दीवान राम निवासी डुडली तहसील धारी जिला नैनीताल को पदमपुरी के पास से गिरफ्तार किया गया। और पुलिस स्टेशन. प्रमुख मुक्तेश्वर कामित जोशी। उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Next Post

दस करोड़ से अधिक की ठगी के आरोपी साइबर ठग को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

देहरादून: थाईलैंड और दुबई में बैठे अपने आकाओं को भारतीय सिम और बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने वाले 10 करोड़ से अधिक की ठगी के आरोपी साइबर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ देशभर में 104 मुकदमे दर्ज हैं और उसके खिलाफ 2327 शिकायतें हैं। इसका […]

You May Like