प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ एक महिला नशा तस्कर गिरफतार

Prashan Paheli
जसपुर: पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ एक महिला नशा तस्कर को गिरफतार किया है। जसपुर पुलिस द्वारा नशा तस्कर महिला लीलावती पत्नी पृथ्वी को उसके घर के बाहर मोहल्ला नत्था सिंह, जसपुर से प्रतिबंधित दवाइयों साथ गिरफ्तार लिया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि वह पूर्व में भी थाना जसपुर से 2 बार गांजा तस्करी में जेल जा चुकी है। उसके खिलाफ कच्ची शराब बेचने के भी कई मामले दर्ज है। वह जसपुर क्षेत्र में नशेडियों के बीच बुआ के नाम से प्रसिद्ध है। नशेड़ियों की डिमांड पर उसके द्वारा लगभग सभी प्रकार का नशा जसपुर क्षेत्र में उपलब्ध कराया जाता है। उसके द्वारा काफी समय से युवाओं को प्रतिबंधित दवाईयां बेची जा रही थीं। पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि ये दवाइयां उसको मोहल्ले की रहने वाली राजबाला पत्नी पूरण निवासी मोहल्ला नत्था सिंह थाना जसपुर ने ख़रीद कर दी थीं। जो खुद भी मोहल्ले में नशे का कारोबार कर रही है। जो दवाइंया एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा अति आवश्यक स्थिति में रिकमन्ड की जाती हैं, उन दवाईयो को बिना डाक्टर की रिकाम्डेशन पर नशे के उद्देश्य से बेचा जा रहा था । इस दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिहं, एसएसआई अनिल जोशी, एसआई कौशल भाकुनी, एसआई जावेद मलिक, कांस्टेबल अनुज वर्मा, कांस्टेबल जमशेद अली, महिला कांस्टेबल कविता वर्मा, कांस्टेबल राजकुमार शामिल रहे ।
Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने किया केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भी देवभूमि आगमन पर स्वागत किया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज पतंजलि योग पीठ का 29वां स्थापना दिवस और […]

You May Like