ईंट भट्टे की दीवार गिरने से पांच मजदूरों की मौत,तीन गंभीर

Prashan Paheli
रुड़की: मंगलवार सुबह  मंगलौर कोतवाली के लहबोली गांव में ईंट भट्टे की दीवार अचानक गिर गई। इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर मलबे के नीचे दब गए। अभी तक पांच शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। जबकि तीन की हालत गंभीर है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह ईंट पकाने के लिए चिमनी में ईंट भरने का काम कर रहे थे कि अचानक से दीवार  भरभराकर गिर गई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता दीवार के पास खड़े मजदूर मलबे में दब गए। फिलहाल जेसीबी से मलबा हटाने का काम चल रहा है। एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अब तक पांच शव बाहर निकाले जा चुके हैं। जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन मजदूर लहबोली गांव, एक मजदूर मुजफ्फरनगर और अन्य स्थानीय गांव के थे।
Next Post

पकड़ा गया तीन महिलाओं को मारने वाला आदमखोर

नैनीताल: सोमवार देर रात भीमताल का आदमखोर बाघ पकड़ लिया गया है। युद्ध स्तर पर चले कैच टाइगर ऑपरेशन को रात को सफलता मिली। जानकारी के अनुसार नैनीताल के भीमताल इलाके में दस दिन के अंदर तीन महिलाओ सहित कई मवेशियों को मारने वाले आदमखोर बाघ के विषय में वन […]

You May Like