युद्धविराम की समाप्ति के बाद गाजा में इजरायल का बड़ा हवाई हमला, 175 से ज्यादा लोगों की मौत

Prashan Paheli

खान यूनिस (गाजा पट्टी): इजराइल ने शुक्रवार को युद्धविराम के समाप्त होने के बाद गाजा पट्टी पर घरों और इमारतों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम 178 लोग मारे गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यहां यह जानकारी दी।

वहीं, इजराइल का कहना है कि उसने हमास के 200 से ज्यादा ठिकानों को निशान बनाया है। गाजा से चरमपंथियों ने इजराइल में फिर से रॉकेट दागे वहीं लेबनान से सटी उत्तरी सीमा पर इजराइल और हिजबुल्ला के आतंकवादियों के बीच हमले शुरू हो गए। युद्धविराम में मध्यस्थता करने वाले देश कतर ने कहा है कि युद्धविराम को फिर से लागू करने के प्रयास जारी हैं। इजराइल ने गाजा में सैन्य हमले रोक दिए थे और चरमपंथियों द्वारा 100 बंधकों की रिहा करने के बदले में 300 फलस्तीनी कैदियों को छोड़ा था। इजराइल का कहना है कि 115 पुरुष, 20 महिलाएं और दो बच्चों को हमास ने अभी भी बंधक बनाया हुआ है।

Next Post

आपदा प्रबंधन विश्व स्तरीय सम्मेलन में चला मंथन अमृत पहुंचेगा विश्व में: राज्यपाल

देहरादून: छठी वर्ल्ड कांग्रेस ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट महासम्मेलन का शुक्रवार को समापन हो गया हैI समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने प्रतिभाग कियाI राज्यपाल ने इस मौके पर वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों समेत सम्मेलन में मौजूद प्रतिभागियों को सम्बोधित भी कियाI राज्यपाल गुरमीत सिंह ने […]

You May Like