भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, प्रधानमंत्री मोदी, नड्डा, शाह व योगी आदित्यनाथ शामिल

Prashan Paheli
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बृहस्पतिवार को 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह शामिल हैं। राज्य में दो चरणों में सात नवंबर और 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी। पार्टी ने स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की है उसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, मनसुख मंडाविया और अनुराग सिंह ठाकुर के नाम भी हैं। इस सूची में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं। स्टार प्रचारकों के रूप में राज्य के वरिष्ठ नेताओं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे और गुहाराम अजगल्ले तथा विधायक बृजमोहन अग्रवाल को शामिल किया गया है। पार्टी ने सूची के साथ भारत निर्वाचन आयोग को लिखे अपने पत्र में लिखा है कि ”इस सूची को छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के मतदान वाले शेष विधानसभा क्षेत्रों के लिए वैध माना जा सकता है, जब तक कि वह अन्य संशोधित सूची नहीं भेजती है।” राज्य में पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सात जिलों में आने वाले 12 विधानसभा क्षेत्रों तथा मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और कबीरधाम जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। प्रदेश में 90 सदस्यीय विधानसभा के शेष 70 निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान होगा। विपक्षी भाजपा ने अब तक 90 में से 86 सीटों पर तथा सत्ताधारी दल कांग्रेस ने 83 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। सात नवंबर को होने वाले चुनाव में भाजपा की ओर से चुनाव लड़ने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में रमन सिंह, राज्य के चार पूर्व मंत्री केदार कश्यप, लता उसेंडी, विक्रम उसेंडी और महेश गागड़ा तथा पूर्व आईएएस अधिकारी नीलकंठ टेकाम शामिल हैं। पहले चरण में कांग्रेस की ओर से प्रमुख उम्मीदवारों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज, मंत्री कवासी लखमा और मोहन मरकाम शामिल हैं। छत्तीसगढ़ में 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 90 में से 68 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। भाजपा को 15 सीटों पर जीत मिली थी राज्य में अजीत जोगी की पार्टी जेसीसी (जे) को पांच और बसपा को दो सीटें मिली थी। उपचुनावों में जीत के बाद विधानसभा में कांग्रेस की संख्या 71 हो गई है।
Next Post

यूक्रेन को मिल सकते हैं एफ-16 लड़ाकू विमान

कीव: यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा है कि उनके देश को 2024 की पहली छमाही में एफ-16 लड़ाकू विमान मिल सकते हैं। कुलेबा ने गुरुवार को कहा, “आशावादी परिदृश्य के तहत, मुझे लगता है, यह अगले साल की पहली छमाही होगी।” शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने इंटरफैक्स-यूक्रेन समाचार […]

You May Like