हरिद्वार। कुंभ मेले को कोविड से सुरक्षित कराने के चुनौतीपूर्ण कार्य के पहले चरण में मेला प्रशासन सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है। मेला क्षेत्र में कोविड वैक्सीनेशन के लिए बने केंद्रों पर चल रहे टीकाकरण की नियमित मानीटरिंग मेला प्रशासन कर रहा है, जिसके चलते यह कार्य तेजी से हर दिन आगे बढ़ रहा है। कोविड वैक्सीनेशन कार्य को गति देने के लिए आज अपर मेलाधिकारी श्री रामजी शरण शर्मा ने ऋषिकुल आयुर्वेद परिसर में कुंभ को लेकर चल रहे कोविड वैक्सीनेशन के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों और मेला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के कार्य को पूरी तन्मयता और जिम्मेदारी से पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने खुद भी कोविड का टीका लगवाया और कहा कि यह कोविड से बचाव का सर्वोत्तम उपाय है। जिसका भी पंजीकरण कोविड वैक्सीनेशन के लिए हुआ है वह अपने निर्धारित केंद्र पर पहुंचकर वैक्सीनेशन कराएं और स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए दिशा निर्देशों का पालन करें। यह सभी के सुरक्षित स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। उन्होंने टीम के लोगों को इसके प्रति और जागरूकता फैलाने का भी निर्देश दिया। अपर मेलाधिकारी ने कहा कुंभ को निर्विघ्न और कोविड सुरक्षित कराना सभी का सामूहिक दायित्व है। निरीक्षण के दौरान उप मेलाधिकारी श्री किशन सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान, तहसीलदार मंजीत सिंह गिल, डा नरेश चौधरी आदि मौजूद थे।