मेलाधिकारी ने मौनी अमावस्या पर सीसीआर से लेकर गंगा घाटों पर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

Prashan Paheli

हरिद्वार। मेलाधिकारी श्री दीपक रावत ने कहा कि कुम्भ मेला को कोविड से सुरक्षित कराना सरकार एवं श्रद्धालुओं की प्राथमिकता है। इसमें आमजन की भागीदारी भी जरूरी है। प्रशासन ने कोविड के सम्बंध में गाइडलाइन व एसओपी जारी की है। आम जनता एवं श्रद्धालुओं से अपेक्षा है कि इन नियमों का पालन किया जाये। हम सभी सामूहिक रूप से सहयोग देकर कुम्भ मेला को सफल व सुरक्षित बनाएंगे।
मेलाधिकारी श्री दीपक रावत ने कुम्भ मेला अधिष्ठान से सम्बंधित अधिकारियों के साथ आज मौनी अमावस्या स्नान पर सीसीआर से लेकर हर की पैड़ी व अन्य गंगा घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। कोविड के सम्बंध में एसओपी के अनुपालन के सम्बंध में लगाये गये स्टाॅल और तैनात कर्मिकों का निरीक्षण किया और निर्देश देते हुये कहा कि कोविड के सम्बंधित नियमों का पालन कराया जाये। इस सम्बंध में उन्होंने सीसीआर से हर की पैड़ी जाने वाले मार्ग पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगे कोरोना जांच शिविर पर की जा रही जांच प्रक्रिया की जानकारी शिविर में मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों से ली।
श्री रावत ने कुम्भ मेला क्षेत्र में अन्य घाटों व पंतद्वीप क्षेत्र में लगे स्वास्थ्य शिविर में भी जाकर जांच प्रक्रिया और अब तक कितने लोगों की जांच हुई के सम्बंध में भी जानकारी ली। मेलाधिकारी ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि वह कोविड को लेकर जारी गाइडलाइन का स्वयं भी पालन करें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें, जिससे कुम्भ मेला शत प्रतिशत कोविड सुरक्षित कराया जा सके।
मेलाधिकारी श्री दीपक रावत ने तत्पश्चात निरीक्षण के क्रम में सीसीआर से सटे हर की पैडी जाने वाले मार्ग पर और मालवीय घाट पर लटकते तारों को तत्काल हटवाने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। मालवीय घाट पर सेवा समिति की ओर से लगे स्टाल पर दान के लिए काटे जा रहे पर्चियाँ की जानकारी ली। कांगड़ा पुल पर पिछले काफी समय से लीकेज होने की जानकारी के बाद भी ठीक न कराने पर जल संस्थान के अधिकारियों को तत्काल मौके पर उपस्थित होने तथा आज ही लीकेज ठीक कराने की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। घाट किनारे से मलबा न हटने पर लोक निर्माण विभाग व सिंचाई के अधिकारियों से जवाब तलब करते हुये इसे तत्काल हटाते हुये मौके की फोटो सहित उपस्थित होने का निर्देश दिये।
सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मुख्य स्नान के दिन निरीक्षण की जानकारी होने के बावजूद मौके पर उपस्थित न होने, पंतद्वीप चैन घाट की टूटी रेलिंग और सुरक्षा चेन न लगी होने पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी। अपर मेलाधिकारियों को काम की लगातार मानीटरिंग कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
मेलाधिकारी श्री दीपक रावत ने पूरे मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने पर फोकस करने का निर्देश अधिकारियों को दिये। कहा कि मेला क्षेत्र साफ-सुथरा और संक्रमण मुक्त रखना सभी की जिम्मेदारी है। इसमें कतई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पंतद्वीप सेक्टर के चमगादड़ टापू निजी बसों के अड्डे पर यात्रियों के खाना खाकर खुले में फेंके गए खाने की डिस्पोजल प्लेट देखकर नाराजगी जताई और बस चालकों से उसे उठाकर ले जाने और भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी। साथ नगर आयुक्त को मेला क्षेत्र में गंदगी फैलाने वालों का चालान करने का निर्देश दिया और राउंड द क्लाॅक सफाई व्यवस्था मेनटेन रखने को कहा। उन्होंने पंतद्वीप क्षेत्र में बन रहे 20 बेड के अस्पताल के कार्यों को भी देखा। इस दौरान काम में तेजी लाने के उन्होंने निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी डाॅ0 श्री ललित नारायण मिश्र, श्री हरबीर सिंह, रामजी शरण शर्मा, उप मेलाधिकारी श्री किशन सिंह नेगी, श्री अंशुल सिंह, नगर आयुक्त जय भारत सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री मायादत्त जोशी, श्री योगेश मेहरा, श्री प्रेमलाल, तकनीकी प्रकोष्ठ के अधीक्षण अभियंता श्री हरीश पांगती, विशेष कार्याधिकारी मेला श्री महेश शर्मा और लोक निर्माण, सिंचाई, विद्युत सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Next Post

मेलाधिकारी ने किया भीमगोडा बैराज के मुख्य कंट्रोल रूम का निरीक्षण

हरिद्वार। मेलाधिकारी श्री दीपक रावत ने उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के भीमगोडा बैराज के मुख्य कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। स्काडा कम्प्यूटराइज्ड ऑटोमेशन सिस्टम कंट्रोल सीट पर बैठकर वाटर लेवल ग्राफ की जानकारी ली और निर्देश देते हुये कहा कि जल प्रवाह की मात्रा में अपेक्षित वृद्धि करायी जाये, जिससे […]

You May Like