डीजीपी ने पुलिस लाइन में लगवाई वैक्सीन

Prashan Paheli

देहरादून :  डीजीपी अशोक कुमार ने बुधवार को पुलिस लाइन में कोरोना वैक्सीन लगवाई। पुलिस लाइन में यह कैंप आगामी 18 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।

कोविड-19 से बचाव के लिए भारत सरकार के निर्देश पर सभी फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। देहरादून पुलिस लाइन देहरादून सहित अन्य स्थानों पर वैक्सीनेशन कैम्प लगाये गए हैं। बुधवार को पुलिस लाइन वैक्सीनेशन कैम्प में अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक ने भी वैक्सीन लगवाई। 8 फरवरी से कैंप की शुरुआत की गई थी।

8 फरवरी को ही एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने वैक्सीन लगवा कर संदेश दिया था। कैंप में हर रोज कई पुलिस कर्मी वैक्सीन लगवा रहे हैं।

Next Post

मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्‍था की डुबकी

हरिद्वार। कोरोना संक्रमण की आशंकाओं के बीच चल रही हरिद्वार कुंभ की तैयारियों के मध्य हल्के कोहरे, ठंड और चल रही हल्की हवाओं के बीच हरकी पैड़ी समेत सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालु मौनी अमावस्या स्नान को पहुंचे। सभी स्नान घाट हर हर महादेव और गंगा मैया के जयकारों से गुंजायमान […]

You May Like