अपर मेलाधिकारी ने कुंभ मेला कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

Prashan Paheli

हरिद्वार। कुंभ को दिव्य, भव्य, कोविड से सुरक्षित बनाने और श्रद्धालुओं की बेहतर सुविधा के लिए अपर मेलाधिकारी डा ललित नारायण मिश्र ने आज सीसीआर स्थित मेला नियंत्रण भवन के अपने कक्ष में कुंभ मेले के विभिन्न सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में बिजली, पानी, शौचालय व साफ सफाई के व्यवस्था की निगरानी करने का निर्देश सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया। उन्होंने कुंभ में लगने वाले टेंट में भी उपलब्ध व्यवस्था की निगरानी कर हर दिन की प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। कहा कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है इसलिए व्यवस्था में कतई कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। जो कमियां हो उनको तत्काल संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर दूर कराएं। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री अजय वीर, श्री योगेश मेहरा, श्री मायादत्त जोशी, श्री प्रेमलाल के अलावा अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

Next Post

लक्सर पुलिस द्वारा लक्सर क्षेत्र में चाइनीज मांझा के खिलाफ अभियान

लक्सर। कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा नगर पालिका लक्सर के अधिकारियों के साथ मिलकर लक्सर क्षेत्र में चाइनीज मांझा के खिलाफ अभियान चलाया गया तथा चाइनीज मांझा विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु मेन बाजार लक्सर, सिमली आदि स्थानों में पतंग एवं मांजा विक्रेताओं की दुकानों पर नगर पालिका लक्सर […]

You May Like