कांग्रेसियों ने लगाया पुलिस पर पुतला चोरी करने का आरोप, जमकर हंगामा

Prashan Paheli
हरिद्वार: रविवार को पुतला दहन को लेकर पुलिस और कांग्रेसियों में गहमागहमी देखने को मिली। कांग्रेसी सीएम का पुतला दहन करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने रोक दिया। ऐसे में कांग्रेसियों को बीजेपी पार्टी का पुतला दहन करना पड़ा। इतना ही नहीं उन्होंने सीएम का पुतला चोरी करने का आरोप पुलिस पर लगाया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला जलाने पहुंचे कांग्रेसियों के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई। चैराहे पर कार में रखा मुख्यमंत्री का पुतला गायब हो गया। कांग्रेसियों ने पुलिस पर पुतला चोरी करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बाद में कांग्रेसियों ने सांकेतिक रूप से पुतला दहन किया। इस मौके पर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा सरकार हर मामले में तानाशाही रवैया अपना रही है। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर ने कहा कि 1930 के अंग्रेजो के कानून को लागू कर राज्य सरकार बता रही है कि वह सदैव अंग्रेजो के साथ रहे और आज भी उन्ही के पद चिन्हो पर चल रहे है। जिससे देश की लोकतांत्रित व्यवस्था तार-तार हो रही है। युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वरुण बालियान ने कहा कि वह इस कानून के खिलाफ मुख्यमंत्री का पुतला फुकने का काम करेंगे। राज्य सरकार की तानाशाही को प्रदेश में नहीं चलने देंगे।
Next Post

केदारनाथ की पहाड़ियों पर आया एवलॉन्च

देहरादून: केदारनाथ धाम की पहाड़ियों में रविवार सुबह एवलांच आ गया, काफी देर तक बर्फ का धुंआ उड़ता रहा। जिससे लोगों में खौफ छा गया, हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ है। केदारनाथ धाम मंदिर के ठीक पीछे सुमेरू पर्वत में अचानक रविवार को सुबह सात बजकर 30 मिनट पर एवलॉन्च […]

You May Like