दोबारा शुरु होगा तपोवन परियोजना का कामः केंद्रीय ऊर्जा मंत्री

Prashan Paheli

जोशीमठ। चमोली पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने सोमवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन का दौरा कर स्थानीय लोगों से आपदा के बारे में जारकारी ली। उन्होंने एनटीपीसी के अधिकारियों से परियोजना के बारे में जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि तपोवन और ऋषि गंगा परियोजनाओं को लगभग 15 सौ करोड़ की क्षति हुई है। वर्ष 2023 तक 520 मेगावाट की तपोवन-विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना का कार्य पूर्ण होना था। लेकिन परियोजना बैराज, टनल में मलबा पसरा है। इसे हटाने में समय लगेगा। इसके बाद परियोजना निर्माण कार्य दोबारा चालू किया जाएगा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह ने आपदा को लेकर उत्तराखंड के सभी सांसदों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने आपदा के बाद राहत बचाव कार्यों और भविष्य के लिए क्या किया जाए इसे लेकर चर्चा की

Next Post

जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर ने कराया कोविड टीकाकरण

हरिद्वार। कलेक्ट्रेट कर्मियों का टीकाकरण शुरू हो जाने की शुरुआत जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी रविशंकर के वैक्सीन की प्रथम खुराक लेने के साथ हुई। जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों का प्रेरित करते हुए कहा कि सभी कार्मिक टीकाकरण कराये और अपने सहयोगियों को भी पंजीकरण के लिए उत्साहित करें। समस्त फ्रंटलाइन […]

You May Like