कोटद्वार: कोटद्वार विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी मंगलवार कोटद्वार में आपदाग्रस्त लालपानी और सनेह क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंची। इस दौरान उन्हें स्थानीय महिलाओं के गुस्से के आगे उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा। दरअसल मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार से विधायक ऋतु भूषण खंडूडी जैसे ही लालपानी इलाके में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंची, वहां महिलाओं नें उनका कड़ा विरोध किया। ग्रामीण महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ऋतु खंडूडी को जनता से कोई लेना देना नहीं हैं। वह केवल आपदा की इस घड़ी में अपनी राजनीति चमकाने आई हैं। तस्वीरों में विधानसभा अध्यक्ष को उल्टे पांव वापस लौटने के लिए मजबूर होते देखा गया।
आईएएनएस